November 30, 2023

आखिर क्यों कार पार्किंग में घंटों रोये थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जब भी स्क्रीन पर अभिनय करते हुए दर्शकों के सामने आते है तो इनके अभिनय की वाहवाही होती है। अपने अभिनय के दम पर नवाज़ ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ रखी है। नवाज़ आज भले ही बॉलीवुड के बड़े सितारे हों मगर ये मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। आज हम आपको इनके संघर्ष से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे है जो शायद ही आपने सुना हो।

Nawazuddin Siddiqui - नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

जैसा कि आप सब ये जानते ही है कि Nawazuddin Siddiqui ने अपने करियर की शुरुवात कई छोटे-छोटे किरदारों से की है। इन किरदारों को करने के लिए नवाज़ कई बार फिल्मों के सेट पर Lightman का काम किया करते थे, कभी Clapping Boy का काम किया करते थे, तो कभी Setting का काम भी किया करते थे। Jr. Artist से लेकर एक बड़ा स्टार बनने तक उन्होंने काफी कुछ सहा है।

Nawazuddin Siddiqui - नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

इसी दौरान साल 2000 में नवाज़ुद्दीन, कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ के लिए सहायक का काम कर रहे थे। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी काम कर रहे थे। 

मशहूर वेबसाइट ‘Times Of India’ के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक छोटा से किरदार की जरुरत थी, जिसे कमल हासन ने नवाज़ुद्दीन के काम की तरफ लगन और मेहनत को देखते हुए ये किरदार उन्हें दे दिया। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इस किरदार को बखूबी निभाया। इस किरदार को करने के बाद नवाज़ुद्दीन बेहद उत्साहित थे, क्यूंकि पहली दफा उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम किया था।

Nawazuddin Siddiqui - नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म बनकर तैयार हुई और फिर इसकी रिलीज़ की तारीख भी आ गयी। फिल्म की रिलीज़ के पहले एक Special Screening रखी गयी थी, जिसमें फिल्म में अभिनय करने वालों से लेकर सारे Cru Members भी मौजूद थे। शाहरुख़ खान और कमल हासन के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी इस Special Screening का हिस्सा बने।

इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का भी एक छोटा सा रोल था और इसी वजह से वो भी सूट-बूट पहनकर इसमें शामिल हुए थे। अपने आप को इस फिल्म में देखने के लिए नवाज़ काफी उत्साहित थे। फिल्म शुरू हुई और ख़त्म भी हो गयी, लेकिन उसके बावजूद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्क्रीन को घूरते रहे। वो इंतज़ार करते रह गए कि उनका वो सीन कब आएगा? 

दरअसल, फिल्म की Length बड़ी हो जाने की वजह से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का वो सीन फिल्म से निकाल दिया गया। जिसकी खबर नवाज़ को फिल्म के प्रीमियर तक भी नहीं चली थी। जब उन्होंने ये फिल्म देखी तभी उन्हें ये बात पता चली और इससे नवाज़ इतने ज्यादा दुःखी हुए कि वो उसी सूट-बूट में पार्किंग में जाकर फूट-फुट कर रोने लगे थे। ये बात खुद कमल हासन ने अपने एक Interview के दौरान बताई थी।

Nawazuddin Siddiqui - नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

इसके बावजूद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कमल हासन की फिल्म ‘अभय’ की शूटिंग के समय कमल हासन को फिल्म के डायलॉग की प्रैक्टिस करवाई थी। उस घटना के बाद भले ही नवाज़ुद्दीन फुट-फूट कर रोये हो मगर आज अपनी मेहनत और लगन की वजह से इन बड़े सितारों के साथ अपना नाम भी बॉलीवुड में एक बड़े स्टार की हैसियत से लिखवा चुके है।

दोस्तों, आप के मुताबिक नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कैसे अभिनेता है? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.