जब इस अभिनेत्री ने अमिताभ को मारा था थप्पड़

बॉलीवुड के महानायक बने अमिताभ बच्चन को कोई थप्पड़ भी मार सकता है, ऐसा सुनने के बाद कानों पर यकीन नहीं होता है। भला उन्हें किसने थप्पड़ मारा होगा? तो चलिए आज हम आपको उनके खाये हुए थप्पड़ के इस किस्से के बारे में बताते है।

थप्पड़

ये किस्सा है अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान का, जिसमें वहीदा रहमान ने एक बार अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मारा था। इस बात का खुलासा खुद Waheeda Rehman ने एक टीवी शो के दौरान बताया था। ये बात है फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की शूटिंग के समय की, जिसमें एक सीन में अमिताभ बच्चन को वहीदा रहमान का एक जोरदार थप्पड़ खाना था। 

bollywood-ke-kisse-when-amitabh-bachchan-was-slapped-by-this-actress

वहीदा के मुताबिक ये सीन करना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था। लेकिन निर्माता-निर्देशक सुनील दत्त ने वहीदा से कहा कि ‘अगर आप ठीक से ये शॉट नहीं करेंगी तो रिटेक करना पड़ेगा। जिसके चलते अमिताभ बच्चन को और थप्पड़ खाने पड़ेंगे। इसीलिए दिल मजबूत कीजिये और एक थप्पड़ मार दीजिये। बात ख़त्म हो जायेगी।’

Waheeda Rehman

सीन फिल्माते समय वहीदा रहमान ने अमिताभ को भी चेतावनी दे दी कि मैं बहुत कस के थप्पड़ मारने वाली हूं।’ इस पर अमिताभ ने कहा कि ‘हां, कोई बात नहीं।’ और वहीदा ने अमिताभ को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।

bollywood-ke-kisse-when-amitabh-bachchan-was-slapped-by-this-actressकिस्मत से यह सीन एक ही टेक में पूरा हो गया। मगर शॉट ख़त्म होते ही अमिताभ बच्चन अपने गाल पर हाथ रखकर वहीदा के पास गए और उनसे कहा कि ‘वहीदा जी वाकई काफी अच्छा था।’ 

दोस्तों, अगर आपको बॉलीवुड का ये किस्सा अच्छा लगा हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार

आखिर क्यों किशोर कुमार आधा सिर मुंडवाकर पहुंचे थे शूटिंग पर

Leave a Reply