क्यों Kamal Haasan की पत्नी Sarika ने बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग

अभिनेता, राइटर और निर्माता-निर्देशक Kamal Haasan आज साउथ में एक बड़ा नाम है। ये वो अभिनेता है जिन्होंने साउथ की फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा में भी सफल फिल्मों का योगदान दिया है। मगर इनकी निजी जिन्दंगी की अगर बात करें तो प्यार के मामले में ये कभी स्थिर नहीं रह सके। अस्थिरता इतनी कि इसी वजह से इनकी पत्नी Sarika ने परेशान होकर बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी थी। 

साल 1970 के दशक में दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाले कमल हासन धीरे-धीरे बड़े स्टार बन गए। हालांकि उनके मुकाबले दक्षिण में रजनीकांत एक बड़ा नाम थे, मगर दोनों ने अपनी अलग-अलग पहचान इंडस्ट्री में बनाई। 

क्यों Kamal Haasan की पत्नी Saarika ने बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग

शुरुवाती दिनों में कमल ने दक्षिण भारत की जानी मानी अभिनेत्री श्रीविध्या के साथ काम किया। दोनों की नजदीकियों को देखते हुए ये अटकले लगाई गयी कि दोनों के बीच प्यार का रिश्ता है। मगर ये अटकले ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायी, क्योंकि Kamal Haasan का दिल भरतनाट्यम की एक खूबसूरत और बेहद प्रतिभाशाली डांसर वाणी गणपति पर आ गया था।

क्यों Kamal Haasan की पत्नी Saarika ने बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग

Kamal Haasan, वाणी से पहली नज़र में प्यार कर बैठे थे। वाणी भरतनाट्यम में इतनी माहिर थी कि कई देशों का टूर कर चुकी थी। उनका नृत्य देखते ही बनता था। जब कमल हासन और वाणी करीब आने लगे तो वाणी ने कमल से सबसे पहले शादी करने को कहा और कमल ने मना कर दिया। रूढ़िवादी परम्पराओं को ना मानने वाले कमल को आखिरकार वाणी से शादी करनी पड़ी। मगर कुछ सालों बाद इस रिश्ते में दरार आने लगी और दोनों के बीच तलाक हो गया। 

ना जाने कब टूटेंगे इन ५ शानदार हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड

इसके बाद Kamal Haasan, ‘सागर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सारिका के संपर्क में आये। सारिका उस समय फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम नहीं थी जितना उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में नाम कमाया था। छोटेपन से काम वाली सारिका घर पर समय अच्छा नहीं था। पिता से अलग हो चुकी मां केवल पैसों के लिए उनसे काम कराती थी। मां का बर्ताव उनसे बहुत ख़राब था और इसी के चलते सारिका ने घर छोड़ दिया।

क्यों Kamal Haasan की पत्नी Saarika ने बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग

स्मिता पाटिल को अमिताभ के Coolie Accident से पहले हुआ था आभास

मुंबई में सारिका के पैसों से ५ अपार्टमेंट ख़रीदे गए थे, मगर इनमें से कोई भी घर उनके नाम पर नहीं था। इसके बाद उन्होंने खुद को अपने पैरों पर खड़े किया। कमल हासन उनकी जिंदगी में आने के बाद उन्होंने फिल्मों को छोड़ दिया और चेन्नई शिफ्ट हो गयी।

सारिका ने जब Kamal Haasan के साथ रहना शुरू किया, मगर उस समय देश में ऐसे रिश्ते स्वीकार नहीं किये जाते थे। ये स्थिति पहली बेटी श्रुति हासन के पैदा होने के बाद तक बन गयी। इसके बाद तो शादी जरुरी थी, तो दोनों ने साल 1988 में शादी कर अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगाई।

क्यों Kamal Haasan की पत्नी Saarika ने बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग

ये रिश्ता तब तक ठीक था, जब तक सारिका की सहेली गौतमी उनकी जिंदगी में नहीं आयी। गौतमी की लव मैरिज वाली शादी टूट चुकी थी और वो अक्सर सारिका के साथ उसी घर में रहने लगी थी। सारिका को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी ख़ास सहेली के साथ उनके पति की नजदीकियां बढ़ जायेगी।

आखिरकार जब मामले पर से पर्दा उठा तो सारिका बेहद अपसेट हो गयी थी। इसी वजह से एक बार तो उन्होंने चेन्नई के फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। काफी चोट लगने के कारण सारिका को तीन महीनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था। 

क्यों Kamal Haasan की पत्नी Saarika ने बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग

अस्पताल से वापस लौटने पर कमल हासन और गौतमी की नजदीकियों को देखते हुए सारिका ने कमल से अलग होने का फैसला कर लिया। साल 2004 में तलाक के बाद सारिका अपनी दोनों बेटियों के साथ मुंबई आ गयी और फिर से करियर की शुरुवात की। आज उनकी दोनों बेटियां श्रुति और अक्षरा दोनों ही अभिनेत्रियां है।

क्यों Kamal Haasan की पत्नी Saarika ने बिल्डिंग से लगा दी थी छलांग

इसके बाद गौतमी के साथ लाइव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। उसी समय कमल हासन की जिंदगी में  उनसे उम्र में २२ साल छोटी सिमरन बग्गा भी आयी। मगर बाद में कुछ ऐसा हुआ कि सिमरन ने ना केवल कमल को छोड़ा बल्कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर शादी भी कर ली। वहीँ दूसरी ओर कमल हासन करीब १३ सालों तक साथ रहने के बाद गौतमी से भी अलग हो गए।

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply