क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम

बॉलीवुड के दर्शकों को आज तक उस फिल्म का इंतज़ार है जिसमें Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan एक साथ काम करेंगे। मगर अब तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी है। लेकिन, एक ऐसा मौका आया था जब इन तीनों खान को एक फिल्म ऑफर की गयी थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि ये तीनों वो फिल्म नहीं कर पाए। चलिए जानते है क्या है ये किस्सा?

क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम

Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan

साल 1993 में निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की पहली ‘पहला नशा’ (Pehla Nasha)रिलीज़ हुई थी, जिसमें आमिर खान और शाहरुख़ खान एक साथ कैमियों के किरदार में नज़र आये थे।

इसके बाद साल 1994 में राजकुमार संतोषी की ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna)रिलीज़ हुई जिसमें पहली बार सलमान खान और आमिर खान बड़े परदे पर एक साथ अभिनय करते हुए नज़र आये।

क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम

इसके अगले ही साल 1995 में राकेश रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म. ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun)रिलीज़ हुई, जिसमें शाहरुख़ खान और सलमान खान की जोड़ी बनी और दोनों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया।

इसके बाद कई दफा इन तीनों खानों को एक साथ परदे पर लाने के लिए कई अटकलें और प्रशंसकों के अनुरोध सुनने में आये। मगर कोई फायदा नहीं हुआ।

क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम

फिर साल 2000 में, जब मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के २० साल पूरे कर लिए थे। जिसके बाद अनुपम खेर ने फिल्म निर्देशन में अपने हाथ आजमाने का फैसला लिया।

उस दौरान अनुपम खेर के हाथ एक अच्छी स्टोरी लगी। स्टोरी तो मिल गयी, पर अब इसके लिए एक बड़े बैनर की जरुरत थी। अनुपम खेर के दिमाग जो सबसे पहला प्रोडक्शन हाउस का नाम आया वो था ‘Yash Raj Films’ का, जिनके साथ उन्होंने ‘डर’ (Darr), ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ (DDLJ) और ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) जैसी सफल फिल्मों में काम किया था।

क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम

मशहूर वेबसाइट ‘IMDb’ के मुताबिक अनुपम खेर जब अपनी इस कहानी को लेकर यश राज के पास गए और उन्हें ये कहानी सुनाई तो उन्हें भी ये कहानी बहुत पसंद आयी।

यश राज ने इस फिल्म को प्रोडूस करने के लिए हामी भर दी, मगर एक शर्त भी रख दी जिसके मुताबिक वो इस फिल्म में शाहरुख़, आमिर और सलमान खान को लेना चाहते थे और इनकी अभिनेत्रियों के रूप में काजोल, रानी मुखर्जी और प्रीती ज़िंटा को लेना चाहते थे। इस फिल्म का नाम था ‘ओम जय जगदीश’ (Om Jai Jagdish).

क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम

यश राज के मुताबिक अगर अनुपम खेर, आमिर (ओम), शाहरुख़ (जय), और सलमान (जगदीश) को ये फिल्म करने के लिए मना लें तो वो इस फिल्म को प्रोडूस करने को तैयार थे।

हालांकि अनुपम खेर के इन तीनों खानों के साथ अच्छे रिश्ते थे। इन तीनों के साथ अनुपम खेर फिल्मों में काम भी कर चुके थे। आशाएं लेकर वो इन तीनो खानों के पास गए।

क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम
Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan

मगर फिर भी आश्चर्यजनक रूप से इन तीनों ने फिल्म की तारीखों का कारण बताते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया। अनुपम खेर फिल्म निर्देशन करने का फैसला कर चुके थे और वो भी इसी कहानी के साथ। इसके बाद वो अपना ये प्रोजेक्ट लेकर निर्माता वासु भगनानी के पास गए। वासु भगनानी ने फिल्म बनाने के लिए हामी भर दी।

फिल्म में आमिर, शाहरुख़ और सलमान खान की जगह अब अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन को लिया गया और अभिनेत्रियों में महिमा चौधरी, उर्मिला मांतोडकर और तारा शर्मा को लिया गया।

क्यों इस फिल्म में Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan नहीं कर पाये काम
Aamir Khan, Shahrukh Khan और Salman Khan

फिल्म बनी, रिलीज़ भी हुई मगर, बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गयी। लेकिन इस फिल्म का एक रिकॉर्ड अब तक कायम रहा है कि ये अब तक की एकलौती फिल्म रही है जो आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान इन तीनों को एक साथ काम करने के लिए ऑफर हुई है।

बॉलीवुड के दर्शक तो आज भी इन तीनों खानों को एक साथ देखने का सपना सजोएं बैठे है। ना जाने वो कौन सा प्रोडूसर होगा जो इन तीनों को अपनी फिल्म में एक साथ साइन करने में सफल होगा?

दोस्तों, आपके मुताबिक बॉलीवुड में कौन सा प्रोडूसर हो सकता है जो सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान को एक साथ साइन कर सकते है? क्या इनका एक साथ काम करना मुमकिन है? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दीजियेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply