Duniya Ke 5 Sabse Khatarnak Raaste – यहाँ सफर सुहाना नहीं डरावना होता है
हम भीड़ भाड़ वाले रास्तों में या खाली सड़को पर अपनी गाडी से किसी सुहाने से सफर के लिए तो जाते ही होंगे| मगर Duniya Ke 5 Sabse Khatarnak Raaste ऐसे भी है, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे है इन रास्तों पर सुहाना सफर भी डरावना सफर बन जाता है|
Sabse Khatarnak Raaste
जेम्स डेल्टन हाईवे
नार्थ अमेरिका के अलास्का नामक जगह पर स्थित यह ६६६ किलोमीटर लम्बा वो रास्ता है जो ज्यादातर बर्फ से ढका होता है| इस सड़क पर सफर शुरू करने से पहले पेट्रोल और खाने पीने का सामान एक्स्ट्रा लेना पढता है| क्यूंकि इस ६६६ किलोमीटर के रास्ते पर सिर्फ ३ पेट्रोल पंप है| रुकने और खाने पीने के लिए कोई होटल मौजूद नहीं है|
इस फिसलन भरे बर्फ वाले रास्ते पर सफर के समय बर्फ के तूफ़ान से मिले बगैर जाना एक आश्चर्य जनक बात हो सकती है| इस सड़क पर चलने वाली गाड़िया फिसलन की वजह से चलती हुई कम और रेंगती हुई ज्यादा नज़र आती है| जिसकी वजह से यहाँ कई हादसे होते रहते है| कई बार तूफ़ान की वजह से फंस जाने पर मदद के लिए भी तीन से चार दिनों का समय लग जाया करता है| 
स्किपर कैनियन रोड
न्यूज़ीलैंड के क्वीनस्टोन नामक जगह में स्थित २२ किलोमीटर लम्बा यह रास्ता तस्वीरों में जीतना खूबसूरत दिखाई पड़ता है उससे कई ज्यादा खतरनाक है|

पैसेज दी गोइस
फ्रांस में स्थित ४.१२५ किलोमीटर के इस रास्ते को तस्वीरों देखने पर शायद किसी को रामायण के काल के रामसेतु की याद आ जाये| जैसा यह तस्वीरों में दिख रहा है यह वैसे ही समुन्द्र में बसा हुआ रास्ता है|
सिचुआन – तिब्बत हाईवे
चाइना के सिचुआन से तिब्बत की ओर जानेवाला यह रास्ता २१४२ किलोमीटर लम्बा है| इस रास्ते को ऊपर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे कुदरत ने कैनवास पर एक खूबसूरत सा चित्र बनाया हो|
तरोको जॉर्ज रोड
ताइवान में स्थित यह रास्ता वैसे तो बेहतरीन इंजीनियरिंग का एक मास्टरपीस कहा जाता है| मगर इस रास्ते पर कई ऐसे मोड़ है जहाँ गाडी चलाने वाले इंसान को आगे कुछ भी दिखाई नहीं देता| यहाँ ऐसी कई गुफानुमा रास्ते है जो इन पहाड़ों को काट कर इन बीच से बनाये गये है|
Reviews