बॉलीवुड की दुनिया में दो सितारों के बीच अक्सर अनबन की ख़बरें आते रहती है। मगर कई दफा ये अनबन एक बड़े झगडे का रूप ले लेती है। कुछ ऐसा ही अभिनेता राज कपूर और राजकुमार के बीच भी हुआ था जो आज हम आपको बताने जा रहे है।
दरअसल, हुआ यूं कि अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने अपनी शादी की पार्टी दी थी। इस पार्टी में कई बड़े कलाकार और बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद थी और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के दोनों राज यानी राज कपूर और राजकुमार ने भी अपनी हाजरी लगाई थी।
राज कपूर ने पार्टी में कुछ ज्यादा ही शराब पी ली थी। नशे में चूर राज कपूर ने राजकुमार को पार्टी में देखा और उनके पास चले गए। पास आते ही राज कपूर ने जोर से चिलाते हुए कहा “तुम एक हत्यारे हो।”
ये सुनते ही राजकुमार ने जवाब दिया “मैं बेशक एक हत्यारा हूं, लेकिन मैं कभी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, बल्कि वो तुम ही हो जो मेरे पास आये थे।”
क्या सच में रेखा का उनकी सेक्रेटरी फरज़ाना से है गलत संबंध
आपको बता दें कि राज कपूर, राजकुमार साहब से नाराज थे और इस नाराजगी की वजह Rajkumar का उनकी एक फिल्म के ऑफर को ठुकराना थी। असल में फिल्मों में आने से पहले राजकुमार मुंबई पुलिस फाॅर्स में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे। मगर एक मर्डर केस में नाम होने की वजह से उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में आ गए।
बॉलीवुड में कदम रखने के बाद राजकुमार ने खूब नाम कमाया। उन दिनों राज कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में एक रोल का ऑफर दिया था। लेकिन राजकुमार ने इस रोल को ये कहकर ठुकरा दिया कि वो सिर्फ सोलो फिल्म करेंगे, धर्मेंद्र और मनोज कुमार के साथ उनकी कोई बराबरी नहीं है।
राज कपूर को ये बात तीर की तरह चुभ गयी और यही कारण था कि उनका ये गुस्सा प्रेम चोपड़ा की शादी की पार्टी में बहार निकल आया।
Deepak Tijori – गुमनामी में कट रही है इनकी जिंदगी, पत्नी ने भी निकाला था घर से
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।