June 4, 2023

इस भूत बंगले ने बनाया राजेंद्र कुमार और राजेश खन्ना को सुपरस्टार

बॉलीवुड में राजेंद्र कुमार और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार ने अपने करियर में कई ऊंचाइयों को छुआ है। मगर ये भी सच है कि इन दोनों अभिनेताओं ने आसमान छूने के बाद जमीन के भी दर्शन किये है। इसे किस्मत कहे या इत्तेफाक कि इन दोनों सुपरस्टारों की जिंदगी में एक बंगले का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna-राजेंद्र कुमार

६० के दशक में कार्टर रोड पर बंगलो का एक समूह हुआ करता था जो मुख्य रूप से पूर्वी भारतीय समुदाय और पारसियों से सम्बंधित था। उस समय समुद्र का सामने सिर्फ संगीत निर्देशक नौशाद द्वारा बनाया गया बंगला था जिसका नाम ‘आशियाना’ था। इसके पास ही थोड़ी टूटी-फूटी हालत में एक और बंगला था जिसे वहां रहने वाले लोग भूत बंगला कहा करते थे।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna-राजेंद्र कुमार

उन्ही दिनों राजेंद्र कुमार बॉलीवुड में अपने पैर ज़माने की कोशिश कर रहे थे और उनके एक दोस्त द्वारा उनकी नज़र इस बंगले पर पड़ी थी। बंगला तो उन्हें पसंद आ गया था, मगर उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि इस बंगले को खरीद सके।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna-राजेंद्र कुमार

इत्तेफाक ऐसा हुआ कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक बी आर चोपड़ा ने राजेंद्र कुमार को न केवल ‘क़ानून’ नामक फिल्म ऑफर की बल्कि इसके अलावा दो और फिल्मों का ऑफर दे डाला और इन फिल्मों में के लिए राजेंद्र कुमार को ९० हजार रुपये का अग्रिम भुगतान भी कर दिया।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna-राजेंद्र कुमार

इस बंगले को राजेंद्र कुमार ने ६० हजार रुपये में ख़रीदा और अपने खास दोस्त मनोज कुमार से इस बंगले के बारे में बात की। मनोज कुमार ने इस बंगले के प्रेतवाधित होने के बारे में सुना था हालांकि उन्होंने राजेंद्र को ऐसी कहानियों को गंभीरता से ना लेने और पूजा करने के बाद रहने की सलाह दी। राजेंद्र कुमार ने इस बंगले को नया रूप दिया और इसका नाम अपनी बेटी ‘डिंपल’ के नाम पर रख दिया।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी – बॉलीवुड के इस अभिनेता की थी वॉचमन की नौकरी

इस बंगले में रहने के दौरान ही राजेंद्र कुमार के फ़िल्मी करियर में बहुत बड़ा उछाल आया और उनकी हर फिल्म सिल्वर जुबली होने लगी। उनकी ये फिल्में लगातार २५ हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती थी, जिसकी वजह से राजेंद्र कुमार का नाम ‘जुबिली कुमार’ पड़ गया। शोहरत इतनी मिली कि उन्होंने पाली हिल में एक और बंगला खरीद लिया और उसका नाम भी ‘डिंपल’ रखा।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna-राजेंद्र कुमार

कुछ सालों बाद राजेंद्र कुमार के करियर में अचानक से ब्रेक लगना शुरू हो गया और उन्हें सहायक भूमिकाओं की तरफ अपना रूख करना पड़ा। नौबत ऐसी आयी कि उन्होंने अपने इस बंगले को बेचने का फैसला कर लिया।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna-राजेंद्र कुमार

ये वो समय था जब बॉलीवुड में राजेश खन्ना नामक एक नए सितारे ने अपना पहला कदम रखा था। राजेश खन्ना को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत इस बंगले को खरीदने की ठान ली, क्यूंकि वो जानते थे कि इसी बंगले में रहकर राजेंद्र कुमार ने कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी थी।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna

पैसों का इंतज़ाम करके राजेश खन्ना ने ये बंगला करीब साढ़े तीन लाख में खरीद लिया और इसका नाम बदलकर ‘आशीर्वाद’ रख लिया। अब इसे अन्धविश्वास कहें या कुछ और, जैसे ही राजेश खन्ना ने इस बंगले में प्रवेश किया उनका पूरा जीवन और करियर बदल गया और बॉलीवुड को उनका पहला सुपरस्टार मिल गया।

अभिनेत्री कुक्कू के कुत्ते घूमते थे अलग गाडी में, आखिरी समय में सड़क से बटोरती थी खाना 

यही वो बंगला बना जो मुंबई के किसी भी प्रसिद्द जगह से अधिक लोकप्रिय बन गया। इस बंगले के बाहर राजेश खन्ना की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ जमा रहती। उन्होंने इस तरह की सफलता देखी जो किसी अन्य स्टार ने नहीं देखी थी।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna

कुछ सालों बाद जिस तरह राजेंद्र कुमार ने अपने करियर में गिरावट देखी थी, ठीक उससे तरह राजेश खन्ना ने भी अपना बुरा वक्त इसी बंगले में देखा। जीवन आसान नहीं रहा जब पत्नी और बच्चों ने राजेश खन्ना का साथ छोड़ दिया। जिस बंगले के बाहर हजारों की भीड़ जमा होती थी, वहां अब सन्नाटा छा गया। अपने जन्मदिन पर हजारों-लाखों गुलदस्तें पाने वाले और लड़कियों द्वारा खून से लिखे खत पाने वाले राजेश खन्ना अकेले रह गए और आखिरकार इसी बंगले में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khanna-राजेंद्र कुमार

राजेश खन्ना के जाने के बाद इस बंगले को कुछ कानूनी कारवाई के बाद शशी किरण शेट्टी नामक एक बिज़नेसमैन ने करीब ९० करोड़ में ख़रीदा और इस बंगले को तोड़कर नया घर बनवा रहे है।
bollywood-news-ashirwad-bungalow-of-rajesh-khannaदोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘इस भूत बंगले ने बनाया राजेंद्र कुमार और राजेश खन्ना को सुपरस्टार’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

One thought on “इस भूत बंगले ने बनाया राजेंद्र कुमार और राजेश खन्ना को सुपरस्टार

Leave a Reply