Bigg Boss – आखिर कहां है और क्या कर रहे है अब तक के 14 विजेता

Bigg Boss इंडियन टेलीविज़न का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो है जो साल 2007 में शुरू हुआ था और आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। बिग बॉस के घर में तीन महीने गुजारने के बाद जो विजेता बनते है, हम आज आपको उन्ही विजेताओं के बारे में बताने जा रहे है कि शो जीतने के बाद इन विजेताओं की जिंदगी में क्या बदलाव आया?

राहुल रॉय 

साल 2007 में शुरू हुए Bigg Boss के पहले सीजन के विजेता रहे थे राहुल रॉय, जिन्हें 90 के दशक की आइकोनिक फिल्म ‘आशिकी’ के लिए जाना जाता है। Bigg Boss के घर में राहुल सबसे ज्यादा शांत नज़र आते थे, जहां कभी उन्हें किसी प्रतियोगी के साथ लड़ाई करते हुए नहीं देखा गया था।  इसी वजह से दर्शकों को भी राहुल पसंद आये और उन्हें बिग बॉस के विजेता के रूप में चुना गया और साथ ही 1 करोड़ रुपये प्राइस मनी भी दिए गए।ajab-jankari-bigg-boss-15-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

शो जीतने के बाद सबको ये लगा था कि राहुल फिल्मों में एक बार फिर वापसी करेंगे और उनके चाहने वालों को एक बार फिर उनका रोमांटिक हीरो वापिस मिल जाएगा। मगर ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। राहुल ने ‘नॉटी बॉय’ नाम की एक बी ग्रेड फिल्म साइन की जो बुरी तरह से असफल रही। जिसके बाद राहुल ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए और अपनी फाइनेंस कंपनी का बिज़नेस शुरू किया जो आज भी उनका मुख्य बिज़नेस है। बीच-बीच में राहुल भारत आकर फ़िल्में भी करते रहे, मगर ये फ़िल्में कब आयी और कब गयी किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाया।

ajab-jankari-bigg-boss-15-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

आशुतोष कौशिक

रोडिस के पांचवे सीजन से पहचान बनाने वाले आशुतोष ने रोडिस के बाद Bigg Boss के सीजन 2 में हिस्सा लिया था। सेलेब्रिटियों के बीच एक आम आदमी के रूप में अशुतोष को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो को जीतने के बाद इन्हें भी 1 करोड़ रूपये का प्राइस मनी दिया गया।

ajab-jankari-bigg-boss-15-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

शो जीतने के बाद आशुतोष ने भी राहुल की तरह फ़िल्में की मगर वो फ़िल्में कब आयी और कब गयी ये बहुत कम लोगों को ही पता चल पाया। आज आशुतोष अपना खुद का Youtube Channel चलाते है और लोगो के इंटरव्यू लिया करते है।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

विन्दु दारा सिंह 

Bigg Boss के तीसरे सीजन के विजेता रहे विन्दु दारा सिंह को लोगों ने शो में बहुत पसंद किया। जहां विन्दु हर प्रतियोगी के लिए स्टैंड लिया करते थे वहीँ उन्हें ही पूरे सीजन में विजेता के तौर पर देखा जाने लगा था।

शो जीतने के बाद विन्दु ने ‘कम्बख्त इश्क़’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्म में काम भी किया, मगर उन्हें इतनी सफलता नहीं मिल पायी। साल 2013 में उन्हें ‘आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग’ के मामले गिरफ्तार किया गया, जिसके चलते उन्हें लोगों के बीच कम देखा जाने लगा। विन्दु आज कल अपनी पत्नी डिनो के Beauty Product प्रमोट करते नज़र आ जाते है।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

श्वेता तिवारी 

Bigg Boss सीजन 4 की विजेता रही श्वेता तिवारी जिनके साथ रनरअप रहे दिलीप सिंह राणा जिन्हें पूरी दुनिया ‘The Great Khali’  के नाम से जानती है। इस सीजन में बिग बॉस सबसे ज्यादा देखे जाना वाला शो बना जहां हर प्रतियोगी के बीच बराबर की टक्कर हुई थी। यह सीजन डॉली बिंद्रा के गुस्से की वजह से भी जाना जाता था।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

श्वेता तिवारी के बिग बॉस शो जीतने के बाद की जिंदगी वैसी ही रही जैसी शो जीतने के पहले थी। वो आज भी टेलीविज़न पर देखी जाती है और उन्हें सीनियर एक्टर के तौर पर देखा जाता है।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

जूही परमार 

साल 2005 में हुए Bigg Boss सीजन को जीतने के बाद जूही ने इस शो को अपने करियर की दूसरी इनिंग कहा था। मगर इसके बाद जूही अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गयी। जहां साल 2013 में वो एक लड़की की मां बनी, वहीँ कुछ समय बाद अपने पति सचिन श्रॉफ को लेकर तलाक की ख़बरों ने जोर पकड़ लिया था। ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

इसके बाद जब साल 2018 में दोनों का तलाक हुआ तब जूही ने बताया कि वो साल 2016 से ही अपने पति से अलग रह रही थी और अपनी बेटी की देखभाल कर रही थी। इसके बाद टेलीविज़न पर ‘शनि’ और ‘तंत्र’ जैसे सीरियल्स में उन्हें देखा गया था।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

उर्वशी ढोलकिया 

Bigg Boss के सीजन 6 को जीतने वाली उर्वशी भी एक टेलीविज़न एक्ट्रेस रही है। बिग बॉस में आने से पहले उर्वशी को दर्शक उनके टेलीविज़न सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमलिका के रूप में जानते थे। पूरे शो में इमाम कुरैशी के अलावा इन्हें टक्कर देने वाला और कोई प्रतियोगी नहीं दिखाई दे रहा था जिन्हें हराकर उर्वशी ने बिग बॉस का ये सीजन जीता था।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

बिग बॉस का ये सीजन पहला ऐसा सीजन था जिसमें शो का प्राइस मनी घटाकर 1 करोड़ से सीधे 50 लाख रुपये कर दिया गया था। शो जीतने के बाद उर्वशी पॉपुलर तो हुई, पर उन्हें बाद में पहचान टेलीविज़न शो ‘चंद्रकांता’ से मिली थी। ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-बिग बॉस

गौहर खान 

तनीषा मुखर्जी को हराकर गौहर खान ने बिग बॉस 7 की विजेता रही। बिग बॉस जीतने के बाद गौहर खान का करियर ऊंचाइयों पर चला गया जहां उसी साल वो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आयी थी।

एक धोखे की वजह से बर्बाद हुआ था ग्रेसी सिंह का करियर

इसके बाद साल 2014 में एक शो को होस्ट करते हुए गौहर चर्चा में तब आयी जब उन्हें एक आदमी ने स्टेज पर आकर एक थप्पड़ मार दिया था। बाद में ये बताया गया कि थप्पड़ मारने वाले उस आदमी को गौहर का मुस्लिम होते हुए भी छोटे कपडे पहनना पसंद नहीं आया था। मगर 6 महीने की सजा काटने के बाद जब वो आदमी बाहर आया तो एक इंटरव्यू में उसने बताया कि ऐसा करने के लिए गौहर खान ने ही उसे कहा था। इसके बाद गौहर फिल्मों में भी नज़र आयी और आज भी उन्हें टेलीविज़न सीरियल में देखा जा सकता है।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

गौतम गुलाटी 

Bigg Boss का सीजन 8 जो कि सबसे ज्यादा कम टीआरपी वाला सीजन माना जाता है। इस सीजन के विनर रहे थे गौतम गुलाटी। शो जीतने के बाद गौतम ‘अजहर’ और ‘बहन होगी तेरी’ जैसी फिल्मों में नज़र आये थे, मगर उनके किरदारों को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया था।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

साल 2019 में गौतम एक वेब सीरीज ‘ऑपरेशन कोबरा’ से अपना कमबैक किया है। जिसमें वो एक रो एजेंट के रूप में नज़र आ रहे है।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

प्रिंस नरूला 

‘रोडिस’ और ‘स्प्लिटविला’ देखने के बाद प्रिंस को Bigg Boss सीजन 9 में लिया गया। इस शो के शुरुवात में ही दिखाई देने लग गया था कि शो के फिनाले में प्रिंस नरूला ही होंगे।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

शो जीतने के बाद वो मुख्यतः ‘रोडिस’ में ही नज़र आते है। साल 2018 में उन्होंने युविका चौधरी से शादी कर ली, जिनको वो बिग बॉस के घर में उन्ही के साथ एक प्रतियोगी के रूप में ही मिली थी। प्रिंस नरूला को आप हर साल किसी ना किसी रियलिटी शो के जरिये टेलीविज़न पर देख सकते है।ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

मनवीर गुज्जर 

बिग बॉस का ये दसवां सीजन एक बहुत ही अलग सीजन रहा है। जिसमें सेलेब्रिटियों से ज्यादा फुटेज एक आम आदमी को दी गयी थी। इस शो में मनु और मनवीर की दोस्ती दर्शकों को खूब पसंद आयी थी। शो के आखिरी महीने में ही ये अंदाजा हो गया था कि मनवीर ही बिग बॉस का ये सीजन जीत सकते है। ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

शो जीतने के बाद मनवीर एक विवाद में फंस गए थे। जिसमें उनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, क्यूंकि मनवीर ने शो में हमेशा बोला था कि शादीशुदा नहीं है। मनवीर ने भी माना कि उनकी साल 2014 में शादी हुई तो थी मगर 5-6 महीनों में ही शादी टूट भी गयी थी। इसके बाद मनवीर ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नज़र आये और उन्होंने एक फिल्म भी की जिसका नाम था ‘आज की अयोध्या’। इस फिल्म को साल 2018 में ही रिलीज़ होना था मगर अब तक इस फिल्म का कोई अता-पता नहीं है।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

शिल्पा शिंदे 

बिग बॉस के सीजन 11 की शुरुवात में ये बिलकुल नहीं लग रहा था कि शिल्पा शिंदे इस सीजन की विजेता रहेंगी। पर समय के चलते शिल्पा दर्शकों की पसंद बन गयी। बिग बॉस जीतने के बाद सबको ये लग रहा था कि शिल्पा को फिर से एक बार टेलीविज़न पर देखा जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

शिल्पा ‘जीयो धन धना धन’ की वेब सीरीज में नज़र आयी जिसमें उन्होंने सुनील ग्रोवर की पत्नी का किरदार किया था। इसके अलावा वो बिग बॉस के सीजन 12 में नज़र आयी थी जिसमें उन्हें विकास गुप्ता के साथ गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। शिल्पा ने ये माना कि उन्हें शो जीतने के बाद कोई अच्छे ऑफर नहीं मिले और वो टेलीविज़न सीरियल करना नहीं चाहती है। शिल्पा आज कल एक बूटिक में सबसे ज्यादा समय बीता रही है।

ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

दीपिका कक्कर 

बिग बॉस का सीजन 12 महज दो लोगों की वजह से मशहूर हुआ। एक शख्स थे भारतीय क्रिकेट गेंदबाज़ श्रीसंथ और दूसरी थी सुरभि राणा, जिनकी श्रीसंथ के साथ अक्सर लड़ाईयां होती रहती थी। इन दोनों के बीच में सबसे ज्यादा दीपिका कक्कर उभरकर आयी और आखिर में दीपिका को ही जनता ने विजेता घोषित किया। ajab-jankari-bigg-boss-13-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

शो जीतने के दीपिका कई रियलिटी शो में नज़र आयी और इसके अलावा दीपिका निर्देशक जे पी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में भी नज़र आयी थी। इसके अलावा टेलीविज़न शो ‘कहां हम कहां तुम’ में भी नज़र आयी है। ajab-jankari-bigg-boss-15-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-siddharth shukla

सिद्धार्थ शुक्ला

29 सितम्बर 2019 के दिन कलर्स टीवी पर शुरू हुए इस बिग बॉस के इस सीजन को सलमान खान ने दसवीं बार होस्ट किया। इस सीजन का फिनाले जनवरी में होना तय हुआ था। मगर शो की लोकप्रियता को देखते हुए इस सीजन को ५ हफ्तों के लिए बढ़ाया गया और ये सीजन बिग बॉस के इतिहास में सबसे लंबा सीजन बन गया।

जैकी श्रॉफ की उस रात की हरकत से ऐसे डरी थी तब्बू

इसका ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी 2020 के दिन हुआ था। जहां सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ की दोस्ती और दुश्मनी चर्चा में रही वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के प्यार भरी छेड़छाड़ और सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच लड़ाइयों की वजह से पूरा सीजन काफी लोकप्रिय हुआ। इन सभी के बीच सिद्धार्थ शुक्ला को काफी पसंद किया गया और दर्शकों द्वारा मिले प्यार के चलते अंत में सिद्धार्थ शुक्ला को इस सीजन का विनर बनाया।
ajab-jankari-bigg-boss-15-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now-siddharth shukla

सीजन जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने टोनी कक्कर के मशहूर एल्बम सोना सोना में शहनाज़ गिल के साथ नज़र आये जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। सिद्धार्थ शुक्ला अपने जीवन में सफलता की ओर बढ़ते जा रहे थे। इस सफलता की ओर बढ़ते कदम में शहनाज गिल हमेशा उनके साथ रही। मगर 2 सितम्बर 2021 के दिन महज 40 साल की उम्र में सबके चहिते सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

रुबीना दिलैक

3अक्टूबर 2020 के दिन बिग्ग बॉस के 14 वे सीजन की शुरुवात हुई और इसका फिनाले 21 फरवरी 2021 के हुआ था। इस सीजन में टेलीविज़न इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपने जीवन साथी और अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ शो में हिस्सा लिया था। राहुल वैद्य, अली गोनी, जास्मिन बसीन, राखी सावंत जैसे कई बड़े कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए रुबीना दिलैक इस सीजन की विनर रही। बिग बॉस के घर में 143 दिन बिताने के बाद रुबीना ने चमचमाती ट्रॉफी और 36 लाख रुपये प्राइज मनी अपने नाम कर ली।

ajab-jankari-bigg-boss-15-all-previous-winners-and-what-they-are-doing-now

शो जीतने के बाद रुबीना और अभिनव शुक्ला एक साथ नेहा कक्कर के गाये गीत ‘मरजानिया’ में नज़र आये और इसके अलावा रुबीना दिलैक, पारस छाबरा के साथ असीस कौर द्वारा गाये गीत ‘गलत’ में नज़र आयी। इतना ही नहीं रुबीना ने पलाश मुछाल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘अर्ध’ भी साइन की है।

दोस्तों, जल्द ही बिग बॉस का 15 वा सीजन शुरू होने जा रहा है और आपके मुताबिक इनमें से कौन सा बिग बॉस सीजन आपका पसंदीदा रहा है? कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर और लाइक जरूर कीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply