बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू जिन्होंने २ बार राष्ट्रीय पुरस्कार और ६ बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीत कर अपने अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। इन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया जा चूका है। अपने अभिनय के दम पर तब्बू ने खूब सुर्खिया बटोरी है। मगर ये बहुत कम लोग जानते है कि जब तब्बू ने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था और कोई फिल्म भी साइन नहीं की थी, तब भी वो सुर्ख़ियों में आयी थी, जिसका कारण बहुत भयानक था।
ये बात है साल १९८७ की फिल्म ‘दिलजला’ की, जिसमें अभिनेता Jackie Shroff के साथ अभिनेत्री फरहा नाज ने काम किया था और अभिनेता डैनी भी इस फिल्म में खलनायक के रूप में नज़र आये थे। बता दें कि इस फिल्म में फरहा की मां ने भी छोटा सा किरदार निभाया था। यही कारण था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर Tabbu भी हुआ करती थी।
शूटिंग के दौरान एक ऐसा माहौल बन गया था कि दिनभर पूरी स्टारकास्ट साथ में काम किया थी और शाम को डैनी के घर पर पार्टी हुआ करती थी। लगभग हर रोज ये सिलसिला चलता रहा। तब्बू भी फरहा के साथ इस पार्टी में शामिल हुआ करती थी। तब्बू अपनी बहन फरहा के साथ सेट पर भी हुआ करती थी और बाद में डैनी के घर पार्टी के लिए भी साथ में जाया करती थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक रात इसी पार्टी के दौरान Jackie Shroff ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी और नशे की हालत में उन्होंने Tabbu, जो उस समय काफी छोटी थी, उनके साथ बदसलूकी और जबरदस्ती करने लगे।
जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त
उस समय Jackie Shroff इंडस्ट्री में नए थे और ये खबर उनका करियर तबाह कर सकती थी। फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी सोच में हैरानी में आ गए थे, क्यूंकि उन्हें भी अपनी फिल्म पूरी करनी थी। यही कारण था कि पूरी इंडस्ट्री एकजुट हुई और सबने फरहा और तब्बू को समझने की कोशिश की। आखिरकार तब्बू ने इस हादसे को महज एक अफवाह बताकर रफा-दफा कर दिया।
अपने साथ हुए इस हादसे के बाद Tabbu ने अपने पूरे करियर में कभी भी Jackie Shroff के साथ काम नहीं किया। भले ही दोनों ने एक ही फिल्म में काम किया हो मगर कभी भी स्क्रीन शेयर नहीं किया है। तब्बू ने फिल्म कोहराम, बॉर्डर, २००१ और भारत जैसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें जैकी श्रॉफ भी थे। मगर तब्बू कभी भी जैकी श्रॉफ की लीड एक्टर नहीं बनी।
दोस्तों, क्या आप भी ऐसा मानते है कि ऐसे कई हादसे फिल्म इंडस्ट्री की पार्टियों में होते होंगे, मगर नाम और काम में बदनामी ना हो इसीलिए लोगों के सामने आने से रोका भी जाता होगा? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार
Reviews