November 29, 2023

सुभाष घई से परेशान होकर इस अभिनेत्री ने काट ली थी अपनी कलाई

सुभाष घई से परेशान होकर इस अभिनेत्री ने काट ली थी अपनी कलाई

बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर आपने किसी हीरो या फिर हीरोइन को अपनी हाथ की कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश करते जरूर देखा होगा। ऐसे ही किसी अभिनेत्री ने निर्देशक सुभाष घई से परेशान होकर अपने हाथ की कलाई काट ली हो। चलिए आज हम आपको ऐसे ही एक किस्से के बारे में बताते है।

सुभाष घई

साल १९८९ में रिलीज़ हुई फिल्म ‘राम लखन’ जिसका निर्देशन सुभाष घई ने किया था। इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट थी, जिसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, सोनिका गिल, राखी, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद, अनुपम खेर, अमरीश पूरी और परेश रावल जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था।

बड़े नामों में एक नाम सोनिका गिल का भी है, जिन्होंने इससे पहले कई बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया था और ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली थी।

सुभाष घई

मशहूर वेबसाइट ‘आई एम डी बी’ (IMDb) के मुताबिक सोनिका गिल शूटिंग के दौरान वैसे शॉट नहीं दे पा रही थी, जिस तरह सुभाष घई को उनसे उम्मीद थी। इसी कारण सुभाष घई हर बार लगातार उन्हें डांटते-फटकारते रहते थे। कई बार तो लोगों के सामने भी सुभाष घई ने उन्हें डांट लगाई थी। सोनिका इससे बहुत परेशान हो चुकी थी।

जब फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो जाया करती तो उसके बाद होने वाली रैप अप पार्टी में सुभाष घई और सोनिका एक बार फिर से आमने-सामने आ गए। बात बहुत बढ़ गयी। सोनिका ये लगने लगा कि सुभाष घई उन्हें जान-बूझकर लोगों के सामने अपमानित कर रहे है। वो काफी निराश हो गयी और गुस्से में उन्होंने अपनी कलाई काट ली।

सुभाष घई

‘आई एम डी बी’ (IMDb) के मुताबिक इस खबर को ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन ने भी कवर किया था। बाद में जब इस बारे में सोनिका से पुछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन जब सुभाष घई से इस घटना के बारे में पुछा गया, तो उन्होंने कलाई काटने की बात तो मानी, मगर इसके पीछे की वजह उन्होंने सोनिका की पर्सनल दिक्कतों को बताया।

दोस्तों, क्या आपके मुताबिक फिल्मों में काम करने वाले या किसी भी आम इंसान के साथ इस तरह का व्यवहार करना उचित है, जैसा सुभाष घई ने सोनिका गिल के साथ किया था? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़

जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने

जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने

आखिर क्यों अभिनेता महमूद से डरा करते थे किशोर कुमार

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.