June 1, 2023

क्या? श्रीदेवी ने बोनी कपूर को बांधी थी राखी, जाने क्या था कारण

बॉलीवुड में 80 के दशक में अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी जैसे कलाकारों की दूसरी शादी से जैसे एक नयी परंपरा की शुरुवात सी हो गयी थी। मगर एक शादी ऐसी भी थी जिसकी खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और वो थी मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की गुप्त रूप से हुई शादी। 

ajab-jankari-bollywood-sridevi-tied-rakhi-to-boney-kapoor-for-woo-mithun-chakraborty-श्रीदेवी 

हालांकि, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है, मगर दोनों के Wikipedia प्रोफाइल में इस बात का जिक्र है कि दोनों ने गुप्तरुप से शादी कर करीब तीन साल तक एक साथ रहे थे। चलिए जानते है आखिर ऐसा कैसे हुआ था? 

Real Vijay Dandekar Ki Kahani – मुंबई पुलिस अफसर विजय दांडेकर के साथ हुई थी ये सच्ची घटना

श्रीदेवी और मिथुन की मुलाक़ात

साल 1984 में आयी फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ की शूटिंग के दौरान इन दोनों कलाकारों की मुलाक़ात हुई थी और फिर धीरे-धीरे ये मुलाक़ात प्यार में तब्दील होती चली गयी। जब कि मिथुन चक्रवर्ती उस समय शादीशुदा थे मगर इन दोनों को इस बात की कोई परवाह नहीं थी। 

ajab-jankari-bollywood-sridevi-tied-rakhi-to-boney-kapoor-for-woo-mithun-chakraborty

कहा जाता है कि श्रीदेवी की वजह से ही मिथुन और बोनी कपूर के बीच दरार आ गयी थी। जब मिथुन को इस बात का शक हुआ कि बोनी कपूर, श्रीदेवी को पसंद करते है तो मिथुन ने श्रीदेवी पर अपना हक़ जताते हुए बोनी कपूर को राखी बांधने पर भी मजबूर कर दिया था। 

ajab-jankari-bollywood-sridevi-tied-rakhi-to-boney-kapoor-for-woo-mithun-chakraborty-श्रीदेवी

बात ये भी कही जाती है कि जब मिथुन की पत्नी योगिता बाली को इस शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। इसी कारण मिथुन घबरा गए और योगिता को तलाक नहीं दे पाए और इस तरह श्रीदेवी से उनका ब्रेकअप हो गया।

ajab-jankari-bollywood-sridevi-tied-rakhi-to-boney-kapoor-for-woo-mithun-chakraborty-श्रीदेवी

श्रीदेवी से ब्रेकअप के बाद मिथुन चक्रवर्ती फिर एक बार योगिता के पास वापस लौट आये। मिथुन से ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी फिल्मों में व्यस्त हो गयी। बाद में श्रीदेवी ने साल 1996 में बोनी कपूर के साथ शादी कर ली। बोनी कपूर ने श्रीदेवी के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। 

ajab-jankari-bollywood-sridevi-tied-rakhi-to-boney-kapoor-for-woo-mithun-chakraborty-श्रीदेवी

अब बोनी और श्रीदेवी की दो खूबसूरत लडकिंयां है और मिथुन और योगिता के चार बच्चे है। जब कि इनमें श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रही है।

ajab-jankari-bollywood-sridevi-tied-rakhi-to-boney-kapoor-for-woo-mithun-chakraborty

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘क्या श्रीदेवी ने बोनी कपूर को बांधी थी राखी, जाने क्या था कारण’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़

जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने

जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने

Leave a Reply