June 1, 2023

जॉन अब्राहम – अगर ज्योतिष की बात मानते तो नहीं बनते मशहूर अभिनेता

अपने करियर की शुरुवात एक मॉडल के तौर पर करने वाले जॉन अब्राहम को आज बॉलीवुड की दुनिया में न सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एक सफल निर्माता के तौर पर भी जाना जाता है। आज हम आपको उनसे ही जुडी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताने जा रहे है। ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism-जॉन अब्राहम

१७ दिसंबर १९७२ को केरल में जन्में जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान ईरानी है। ये नाम उन्हें उनकी पारसी मां की तरफ से मिला था। बाद में उनका नाम बदल कर जॉन अब्राहम रखा गया जो उनके मलयाली क्रिस्चन पिता के नाम का ठीक उल्टा है, इनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है। 

ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism-जॉन अब्राहम

मुंबई के माहिम में ‘बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल’ से पढाई करने के बाद ‘जयहिंद कॉलेज’ में पढाई की। मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट से ‘एमबीए’ भी किया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू किया। साल २००३ में जॉन ने अपने सिने करियर की शुरुवात बतौर एक्टर फिल्म ‘जिस्म’ से की थी। फिल्म को ज्यादा सफलता तो नहीं मिली, मगर जॉन के नए लुक से दर्शक खासे प्रभावित हुए थे।

ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism-जॉन अब्राहम

‘रेडियोसिटी’ की वेबसाइट के मुताबिक जॉन फिल्म ‘जिस्म’ में काम करने के बाद एक ज्योतिष से मिले थे और उन्होंने जॉन को बॉलीवुड में काम करने से मना कर दिया था। लेकिन जॉन ने उनकी भविष्यवाणी को झुठलाते हुए अपनी मेहनत के दम पर करियर के ख़ास मुकाम को हासिल किया है और फिर कभी उस ज्योतिष के पास नहीं गए।

ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism-जॉन अब्राहम

साल २००४ में आयी फिल्म ‘धूम’ उनके करियर की बड़ी फिल्म थी। इस फिल्म में बाइक पर स्टंट करते हुए जॉन अब्राहम ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी फिल्म ने जॉन को एक नयी पहचान दी और अपने नेगेटिव किरदार के लिए कई अवार्ड भी दिए।

ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism

इसके बाद करियर में उतार-चढ़ाव के बावजूद जॉन ने गरम मसाला, काल, वाटर, टैक्सी न १ और काबुल एक्सप्रेस जैसी सफल फ़िल्में भी दी। साल २००८ में अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के साथ आयी फिल्म दोस्ताना ने इनके करियर को नयी उछाल दी, जिसके बाद न्यूयॉर्क, फाॅर्स, देसी बॉयज, हाउसफुल २, रेस २, शूटआउट ऐट वडाला, मद्रास कैफ़े, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम, ढिशूम, फाॅर्स २, परमाणु, सत्यमेव जयते और बाटला हाउस जैसी कई सफल फ़िल्में बॉलीवुड को दी।

ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism

इस बीच साल २०१२ में जॉन ने निर्माता के तौर पर इंडस्ट्री में अपने कदम रखे और फिल्म ‘विक्की डोनर’ का निर्माण किया। आयुष्मान खुराना, अन्नू कपूर और यामी गौतम के अभिनय से सजी यह फिल्म काफी सफल रही। इसके बाद जॉन ने फिल्म ‘मद्रास कैफ़े’ का भी निर्माण किया।

ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism-जॉन अब्राहम

फिल्म ‘जिस्म’ की शूटिंग के दौरान जॉन ने अपनी को-स्टार बिपाशा बासु को डेट करना शुरू किया था। करीब ८ साल तक चले इस रिलेशन को भारतीय मीडिया ने ‘सुपरकपल’ करार दिया था। इनका साथ छूटने के बाद जॉन ने एनआरआई और इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिय रुंचाल से शादी कर ली।

ajab-jankari-john-abraham-was-suggested-quit-industry-after-release-jism-जॉन अब्राहम

आज जॉन एक सफल अभिनेता और एक सफल निर्माता के तौर पर जाने जाते है और इन्होंने हर बड़े अभिनेता से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आपका क्या कहना है इसके बारे में? कृपया कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें और यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और लाइक जरूर कीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आमिर खान करते थे श्रीदेवी से प्यार, डरते थे उनके सामने जाने से

शोले – धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान

अमिताभ के हाथ का जलना ऐसे बन गया उनका स्टाइल

जब राज कपूर ने भरी पार्टी में राजकुमार को कहा ‘तुम एक हत्यारे हो’

Leave a Reply