इस वजह से धर्मेंद्र से माफ़ी मांगनी पड़ी थी अमजद खान को

निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी ने फिल्म ‘शोले’ के गब्बर सिंह के किरदार के लिए अमजद खान को साइन तो कर लिया था। मगर शूटिंग के दौरान अमजद खान की परफॉरमेंस से कई लोग नाराज़ थे। इसकी एक वजह ये भी थी कि उस समय अमजद खान की आवाज़ बहुत पतली थी और फिल्म के ज्यादातर लोग ये चाहते थे कि डाकुओं के सरदार गब्बर सिंह की आवाज़ रोबदार होनी चाहिए। इसके अलावा ऐसा और क्या हुआ कि अमजद खान को धर्मेंद्र से माफ़ी मांगनी पड़ी थी? चलिए जानते है। ajab-jankari-know-the-story-of-sholay-character-gabbar-singh-on-amjad-khan-माफ़ीहालात कुछ इस तरह के बन गए थे कि इस किरदार के लिए अमजद खान को फिल्म से बाहर निकाले जाना वाला था। मगर फिल्म ‘शोले’ के कहानीकार सलीम-जावेद अमजद खान तो थोड़ा वक्त और देना चाहते थे। 

ajab-jankari-know-the-story-of-sholay-character-gabbar-singh-on-amjad-khan-माफ़ी

इसके बाद अमजद खान के सीन्स को छोड़कर बाकी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गयी थी। ‘शोले’ फिल्म के कैमरामैन की सलाह पर अमजद खान करीब १५ दिनों तक अपने आप को गब्बर सिंह के किरदार में ढालते रहे। 

ajab-jankari-know-the-story-of-sholay-character-gabbar-singh-on-amjad-khan-माफ़ी

शूटिंग शुरू होने पर अमजद खान का आत्मविश्वास दोगुना बढ़ गया था। शूटिंग के दौरान जब फिल्म के आखिरी सीन शूट किया जा रहा था, जिसमें हेमा मालिनी को बंधे हुए वीरू के लिए नाचने पर मजबूर किया जाता है। ऐसे में गब्बर सिंह को बसंती का हाथ पकड़कर उसे डराना होता है ताकि वो वीरू की जिंदगी बचाने के लिए वो कांच के टुकड़ों पर नाचे। 

ajab-jankari-know-the-story-of-sholay-character-gabbar-singh-on-amjad-khan-माफ़ी

इस सीन को फिल्माते समय अमजद खान का जोश इतना बढ़ गया कि उन्होने हेमा मालिनी के हाथ को इतने जोर से जकड़ा था कि हेमा मालिनी की नाजुक बाहों और कन्धों में कई दिनों तक दर्द हो रहा था। 

ajab-jankari-know-the-story-of-sholay-character-gabbar-singh-on-amjad-khan

जब धर्मेंद्र को इस बात का पता चला तो गरम-धरम सेट पर अमजद खान से नाराज रहने लगे। हालांकि अमजद खान ने धर्मेंद्र से माफ़ी तक मांग ली थी, मगर धर्मेंद्र का गुस्सा बना रहा। 

ajab-jankari-know-the-story-of-sholay-character-gabbar-singh-on-amjad-khan

जैसे-जैसे फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग आगे बढ़ती गयी, वैसे-वैसे अमजद खान सभी के दोस्त बनते चले गए। फिल्म ‘शोले’ से शुरू हुई अमिताभ बच्चन और अमजद खान की दोस्ती लोगों के लिए एक मिसाल बन गयी थी।

ajab-jankari-know-the-story-of-sholay-character-gabbar-singh-on-amjad-khan

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘इस वजह से धर्मेंद्र से माफ़ी मांगनी पड़ी थी अमजद खान को’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा और बताइयेगा क्या आपको भी यह फिल्म पसंद है और आपने इस फिल्म को कितनी बार देखा है। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply