मतंगेश्वर महादेव मंदिर – इस मंदिर के शिवलिंग की लंबाई बढ़ती है हर साल
खजुराहों में मतंगेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है| मंदिर में स्थित शिवलिंग ९ फ़ीट जमीन के अंदर कर उतना ही बाहर भी है| यही नहीं इसके अलावा मंदिर में मौजूद इस शिवलिंग की हर साल शरद पूर्णिमा के दिन एक इंच लंबाई बढ़ती है| इसे यहाँ के अधिकारी इंची टेप से नापते है|
मतंगेश्वर महादेव मंदिर ९ वीं सदी में बना हुआ मंदिर है| आज यह मंदिर पूजा-पाठ व आस्था का केंद्र बना हुआ है| मतंगेश्वर महादेव मंदिर को खजुराहों में सबसे ऊंचा मंदिर माना जाता है| पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान् शंकर के पास मकरत मणि थी, जिसे शिव ने पांडवों में ज्येष्ठ भाई युधिष्ठिर को दे दी थी|
युधिष्ठिर के पास से वह मणि मतंग ऋषि तक पहुंची ओर उन्होंने राजा हर्षवर्मन को दे दी| मतंग ऋषि की मणि की वजह ही इस मंदिर का नाम मतंगेश्वर महादेव मंदिर पड़ा| कहा जाता है कि शिवलिंग के बीच मणि सुरक्षा की दृष्टि से जमीन में गाड़ दी गयी थी| तब से मणि शिवलिंग के नीचे ही है|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें
७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल
गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी
Reviews