मतंगेश्वर महादेव मंदिर – इस मंदिर के शिवलिंग की लंबाई बढ़ती है हर साल

खजुराहों में मतंगेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है| मंदिर में स्थित शिवलिंग 9 फ़ीट जमीन के अंदर कर उतना ही बाहर भी है| यही नहीं इसके अलावा मंदिर में मौजूद इस शिवलिंग की हर साल शरद पूर्णिमा के दिन एक इंच लंबाई बढ़ती है| इसे यहाँ के अधिकारी इंची टेप से नापते है|

मतंगेश्वर महादेव मंदिर – Matangeshwar Mahadev Temple

मंदिर के पुजारी के अनुसार प्रति वर्ष कार्तिक माह की शरद पूर्णिमा के दिन शिवलिंग की लंबाई एक तिल के आकर के बराबर बढ़ जाती है| शिवलिंग की लंबाई नापने के लिए पर्यटन विभाग के कर्मचारी बाकायदा इंची टेप से नापते है| जहाँ शिवलिंग पहले से तुलना में लंबा मिलता है|

मंदिर की विशेषता यह है कि यह शिवलिंग जितना ऊपर की तरफ बढ़ता है उतना ही नीचे की तरफ बढ़ता है| शिवलिंग का यह अद्भुत चमत्कार देखने के लिए लोगों का सैलाब मंदिर में उमड़ता है| वैसे तो यह मंदिर भक्तो से सालभर भरा रहता है लेकिन सावन माह में यहाँ भक्तों का तांतां लगा रहता है| दर्शन करने के लिए लोग लंबी लाइनों में लगे रहते है|

bharat-ke-mandir-matangeshwar-mahadev-mandir-in-khajuraho-मतंगेश्वर महादेव मंदिर

लक्ष्मण मंदिर के पास स्थित यह मंदिर 35 फ़ीट के वर्गाकार दायरे में है| इसका गर्भगृह भी वर्गाकार है| प्रवेश द्वार पूरब की ओर है| मंदिर का शिखर बहुमंज़िला है| इसका निर्माण काल 900 से 925 ईस्वी के आसपास का माना जाता है| चंदेल शासक हर्षदेव के काल में इस मंदिर का निर्माण हुआ|

मंदिर के गर्भगृह में विशाल शिवलिंग है जो 8.5 फ़ीट ऊंचा है| इसका घेरा तकरीबन 4 फ़ीट का है| इस शिवलिंग को मृत्युंजय महादेव के नाम से भी लोग जानते है| छतरपुर जिले के खजुराहों में किसी समय 85 मंदिर होते थे, लेकिन अब सिर्फ कुछ ही मंदिर बचे है| पुरातत्व मंदिरों में मतंगेश्वर महादेव का ही एक ऐसा मंदिर है|

bharat-ke-mandir-matangeshwar-mahadev-mandir-in-khajuraho-मतंगेश्वर महादेव मंदिर

मतंगेश्वर महादेव मंदिर 9 वीं सदी में बना हुआ मंदिर है| आज यह मंदिर पूजा-पाठ व आस्था का केंद्र बना हुआ है| मतंगेश्वर महादेव मंदिर को खजुराहों में सबसे ऊंचा मंदिर माना जाता है| पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान् शंकर के पास मकरत मणि थी, जिसे शिव ने पांडवों में ज्येष्ठ भाई युधिष्ठिर को दे दी थी|

युधिष्ठिर के पास से वह मणि मतंग ऋषि तक पहुंची ओर उन्होंने राजा हर्षवर्मन को दे दी| मतंग ऋषि की मणि की वजह ही इस मंदिर का नाम मतंगेश्वर महादेव मंदिर पड़ा| कहा जाता है कि शिवलिंग के बीच मणि सुरक्षा की दृष्टि से जमीन में गाड़ दी गयी थी| तब से मणि शिवलिंग के नीचे ही है|

bharat-ke-mandir-matangeshwar-mahadev-mandir-in-khajuraho-मतंगेश्वर महादेव मंदिर

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में लिखकर इसके बारे में लोगों को भी बताइयेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Gyani Chor – कैसा रहस्यमयी इतिहास है ज्ञानी चोर की बावड़ी का

टीपू सुल्तान ने बनाया था Duniya Ka Sabse Pehla Rocket

Andaman Nicobar Island – भारत में ना होकर भी भारत का हिस्सा है ये जगह

Chand Bawdi – सच में अदभुद है यह बावडी

Cappadocia Underground City – 20 हजार लोग रहा करते थे इस पुरानी सुरंग में

Leave a Reply