June 4, 2023

कब टूटेंगे इन ५ शानदार Hollywood Aur Bollywood फिल्मों के रिकॉर्ड

कब टूटेंगे इन ५ शानदार Hollywood Aur Bollywood फिल्मों के रिकॉर्ड

Hollywood Aur Bollywood में सुपरहिट होने वाली फिल्मों में कुछ फ़िल्में ऐसी होती है जो रिकॉर्ड बनाने की हर सीमा को पार कर जाती है और वो भी इतनी कि उस रिकॉर्ड को तोड़ना ज़रा मुश्किल हो जाता है। या फिर ऐसा भी कह सकते है कि नामुमकिन सा हो जाता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ मशहूर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है।

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

सबसे पहले हॉलीवुड की फिल्मों में बारे में जानते है जिन्होंने पूरे विश्व में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। (दिए गए आंकड़ें मशहूर वेबसाइट विकिपीडिया के आधार पर है)

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

एवेंजर्स : एंडगेम

अन्थोनी रूसो और जोइ रूसो के निर्देशन बनी हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ २२ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की कमाई करीब १९,८१७ करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस कमाई में केवल थिएटरों में लगी स्क्रीनिंग से हुई कमाई है। होम वीडियो और टेलीविज़न से हुई कमाई इसमें नहीं जोड़ी गयी है। 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

अवतार 

१० दिसंबर २००९ के दिन निर्माता निर्देशक जेम्स कैमेरॉन की फिल्म ‘अवतार’ ने करीब १० सालों तक अपनी कमाई के रिकॉर्ड को बरकरार रखने में सफलता पायी जो हाल ही में फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने तोडा है। इससे पहले फिल्म ‘अवतार’ ने पूरे विश्व में करीब १९,७३९ करोड़ रुपये की कमाई की है। 

कई अभिनेत्रियों की हथेलियों पर थूक चुके है आमिर खान, थूकने पर नाराज़ हुई थी माधुरी दीक्षित 
bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

टाइटैनिक 

१ नवंबर १९९७ को रिलीज़ हुई फिल्म ‘टाइटैनिक’ का निर्देशन जेम्स कैमेरॉन ने किया था। इस मशहूर फिल्म ने करीब १५,४७८ करोड़ रुपये की कमाई कर १२ सालों तक अपने रिकॉर्ड को बनाये रखा। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा ११ ऑस्कर अवार्ड मिलने का भी एक रिकॉर्ड है जो अब तक बरकरार है।

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

स्टार वॉर्स : द फाॅर्स अवेकन्स

जे जे अब्राम्स के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टार वॉर्स : द फाॅर्स अवेकन्स’ १४ दिसंबर २०१५ के दिन रिलीज़ हुई थी। जिसने करीब १४,६३६ करोड़ रुपये की कमाई कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time-Hollywood Aur Bollywood

एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर 

२३ अप्रैल २०१८ के दिन रिलीज़ हुई फिल्म एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर’ का निर्देशन अन्थोनी रूसो और जोइ रूसो ने किया था। इस फिल्म ने १४,४९४ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसी की सीरीज में बनी फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की कमाई इसमें जोड़ दी जाय तो दोनों फिल्मों ने मिलकर ३४,३११ करोड़ की कमाई की है।  

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

चलिए अब देखते है कि वो कौन सी बॉलीवुड फ़िल्में है जिनके रिकॉर्ड को अब तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। (दिए गए आंकड़ें मशहूर वेबसाइट विकिपीडिया के आधार पर है)

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

दंगल 

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दंगल’ २१ दिसंबर २०१६ के दिन रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान और फातिमा सना मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म ने करीब २,०२४ करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने बॉलीवुड के हर रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का दर्जा हासिल किया है।

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

बाहुबली २ : द कन्क्लूजन 

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली २ : द कन्क्लूजन’ २८ अप्रैल २०१७ के दिन रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म साल २०१५ में आयी फिल्म ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ का दूसरा भाग थी। इस फिल्म ने अपने पहले भाग वाली फिल्म के ६५० करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए करीब १,८१० करोड़ रूपये की कमाई की थी। इस फिल्म को तेलगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओँ में रिलीज़ किया गया था।

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

बजरंगी भाईजान 

१७ जुलाई २०१५ के दिन रिलीज़ हुई और सलमान खान के अभिनय से सजी बॉलीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का निर्देशन कबीर खान ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चर्चित रही और कलेक्शन के रूप में इस फिल्म ने करीब ९६९ करोड़ रुपये कमाई की, जो कि सलमान खान की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में सबसे ऊपर रही है।

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

सीक्रेट सुपरस्टार 

१९ अक्टूबर २०१७ ने रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया था। ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में खुद आमिर खान भी नज़र आये थे। ज़ायरा वसीम की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने करीब ९६६ करोड़ रूपये की कमाई कर सबको चौका दिया था।

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

२.० 

एस शंकर के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘२.०’ में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौका मिला। भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा, ५७० करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ८६४ करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। 

bollywood-5-bollywood-and-hollywood-film-record-of-all-time

दोस्तों, इन फिल्मों की कमाई के आंकड़ें देखकर आपको क्या लगता है आनेवाली कौन सी वो Hollywood Aur Bollywood फिल्म हो सकती है जो इन फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ते हुए कमाई में इनसे आगे निकल सकती है। कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजियेगा और ये भी जरूर बताइयेगा कि इन फिल्मों में से आपकी सबसे पसंदीदा फिल्म कौन सी है? 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार

Leave a Reply