May 5, 2024

कब टूटेंगे इन 5 शानदार Hollywood Aur Bollywood फिल्मों के रिकॉर्ड

Hollywood Aur Bollywood में सुपरहिट होने वाली फिल्मों में कुछ फ़िल्में ऐसी होती है जो रिकॉर्ड बनाने की हर सीमा को पार कर जाती है और वो भी इतनी कि उस रिकॉर्ड को तोड़ना ज़रा मुश्किल हो जाता है। या फिर ऐसा भी कह सकते है कि नामुमकिन सा हो जाता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ मशहूर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है।

hollywood aur bollywood

सबसे पहले हॉलीवुड की फिल्मों में बारे में जानते है जिन्होंने पूरे विश्व में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। (दिए गए आंकड़ें मशहूर वेबसाइट विकिपीडिया के आधार पर है)

Hollywood Aur Bollywood फिल्मों के रिकॉर्ड

hollywood aur bollywood

Avengers End Game – एवेंजर्स : एंडगेम

अन्थोनी रूसो और जोइ रूसो के निर्देशन बनी हॉलीवुड की फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ 22 अप्रैल 2019 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की कमाई करीब 23,294 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस कमाई में केवल थिएटरों में लगी स्क्रीनिंग से हुई कमाई है। होम वीडियो और टेलीविज़न से हुई कमाई इसमें नहीं जोड़ी गयी है।

hollywood aur bollywood

Avatar – अवतार

10 दिसंबर 2009 के दिन निर्माता निर्देशक जेम्स कैमेरॉन की फिल्म ‘अवतार’ ने करीब 10 सालों तक अपनी कमाई के रिकॉर्ड को बरकरार रखने में सफलता पायी जो हाल ही में फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने तोडा है। इससे पहले फिल्म ‘अवतार’ ने पूरे विश्व में करीब 24,326 करोड़ रुपये की कमाई की है।

hollywood aur bollywood

Titanic – टाइटैनिक

1 नवंबर 1997 को रिलीज़ हुई फिल्म ‘टाइटैनिक’ का निर्देशन जेम्स कैमेरॉन ने किया था। इस मशहूर फिल्म ने करीब 18,783 करोड़ रुपये की कमाई कर 12 सालों तक अपने रिकॉर्ड को बनाये रखा। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा 11 ऑस्कर अवार्ड मिलने का भी एक रिकॉर्ड है जो अब तक बरकरार है।

hollywood aur bollywood

Star Wars : The Force Awakens – स्टार वॉर्स : द फाॅर्स अवेकन्स

जे जे अब्राम्स के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टार वॉर्स : द फाॅर्स अवेकन्स’ 14 दिसंबर 2015 के दिन रिलीज़ हुई थी। जिसने करीब 17,235 करोड़ रुपये की कमाई कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

hollywood aur bollywood

Avengers : Infinity War – एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर

23 अप्रैल 2018 के दिन रिलीज़ हुई फिल्म एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर’ का निर्देशन अन्थोनी रूसो और जोइ रूसो ने किया था। इस फिल्म ने 17,077 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसी की सीरीज में बनी फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की कमाई इसमें जोड़ दी जाय तो दोनों फिल्मों ने मिलकर 40,369 करोड़ की कमाई की है।

चलिए अब देखते है कि वो कौन सी बॉलीवुड फ़िल्में है जिनके रिकॉर्ड को अब तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। (दिए गए आंकड़ें मशहूर वेबसाइट विकिपीडिया के आधार पर है)

hollywood aur bollywood

Dangal – दंगल

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दंगल’ 21 दिसंबर 2016 के दिन रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान और फातिमा सना मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म ने करीब 2,207 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने बॉलीवुड के हर रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का दर्जा हासिल किया है।

hollywood aur bollywood

Bahubali 2 : The Conclusion – बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ 28 अप्रैल 2017 के दिन रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म साल 2015 में आयी फिल्म ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ का दूसरा भाग थी। इस फिल्म ने अपने पहले भाग वाली फिल्म के 250 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए करीब 1,429 करोड़ रूपये की कमाई की थी। इस फिल्म को तेलगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओँ में रिलीज़ किया गया था।

hollywood aur bollywood

Bajrangi Bhaijaan – बजरंगी भाईजान

17 जुलाई 2015 के दिन रिलीज़ हुई और सलमान खान के अभिनय से सजी बॉलीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का निर्देशन कबीर खान ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चर्चित रही और कलेक्शन के रूप में इस फिल्म ने करीब 969 करोड़ रुपये कमाई की, जो कि सलमान खान की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में सबसे ऊपर रही है।

hollywood aur bollywood

Secret Superstar – सीक्रेट सुपरस्टार

19 अक्टूबर 2017 ने रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया था। ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में खुद आमिर खान भी नज़र आये थे। ज़ायरा वसीम की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने करीब 977 करोड़ रूपये की कमाई कर सबको चौका दिया था।

hollywood aur bollywood

2.0

एस शंकर के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘2.0’ में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौका मिला। भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा, 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 656 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था।

दोस्तों, इन फिल्मों की कमाई के आंकड़ें देखकर आपको क्या लगता है आनेवाली कौन सी वो Hollywood Aur Bollywood फिल्म हो सकती है जो इन फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ते हुए कमाई में इनसे आगे निकल सकती है। कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजियेगा और ये भी जरूर बताइयेगा कि इन फिल्मों में से आपकी सबसे पसंदीदा फिल्म कौन सी है?

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

Leave a Reply