June 1, 2023

क्या थी सलमान खान और राजकुमारी श्रुति के बीच की घटना

क्या थी सलमान खान और राजकुमारी श्रुति के बीच की घटना

स्वर्गीय राजकुमारी श्रुति राज्य लक्ष्मी देवी शाह, जो नेपाल की राजकुमारी थी और सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार। ये दो ऐसे लोग है जिनका दूर-दूर तक एक-दूसरे से कोई वास्ता नहीं है। हमें भी इन दोनों से रिलेटेड उड़ती खबर के बारे में पता चला। हमारे जैसे कई और लोग भी होंगे जो सलमान खान और राजकुमारी श्रुति शाह की खबरों के बारे में जानना चाहते होंगे। 

bollywood-ke-kisse-salman-khan-and-princes-shruti-shah-incident-of-1992-fact-सलमान खान और राजकुमारी श्रुति

जब हमने इस खबर की छानबीन शुरू की तो हमें महज एक फोरम में हुई बातचीत के अलावा कोई आधिकारिक खबर नहीं मिली। जिसका कारण ये हो सकता है कि उन दिनों किसी भी शाही परिवार के सदस्यों के बारे में कुछ छापना भी बेहद मुश्किल हुआ करता था। इसी वजह से इस खबर का कोई दस्तावेज कहीं नहीं दिखाई देता। 

bollywood-ke-kisse-salman-khan-and-princes-shruti-shah-incident-of-1992-fact-सलमान खान और राजकुमारी श्रुति

इस फोरम में जिन लोगों बातचीत की होगी वो ९० के दशक में अपनी उम्र के २० वर्ष पार कर चुके होंगे और इसी वजह से इसके बाद की जनरेशन को इस खबर के बारे में ज्यादा या फिर बिल्कुल पता नहीं लग पाया होगा। 

bollywood-ke-kisse-salman-khan-and-princes-shruti-shah-incident-of-1992-fact-सलमान खान और राजकुमारी श्रुति

एक मंच पर की गयी चर्चा के अनुसार सलमान खान ९० के दशक में अपनी फिल्म ‘बुलंद’ की शूटिंग के लिए काठमांडू आये थे। वहां स्थित ‘पद्मा कन्या कॉलेज’ में अघोषित छुट्टियों का माहौल था, जहां राजकुमारी श्रुति पढ़ा करती थी। दिवंगत राजकुमारी ने सलमान खान से ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया था जो वहां के स्थानीय लड़कों को ठीक नहीं लगा। ये उन लड़कों को सहन नहीं हुआ। इसके बाद इन लड़कों को जब भी, जैसे भी और कहीं भी मौका मिल जाता सलमान खान पर हमला बोल देते

bollywood-ke-kisse-salman-khan-and-princes-shruti-shah-incident-of-1992-fact

सलमान खान को कड़ी सुरक्षा भी दी गयी थी। इसके बावजूद कुछ लड़कों ने ‘सोलेटी’ होटल की लॉबी में सलमान खान पर हमला कर दिया था। हम ये सुनिश्चित नहीं कर सकते कि श्रुति और सलमान के बीच सच्ची घटना क्या थी, लेकिन उस समय कुछ तो हुआ था ये सुनिश्चित है। फिल्म ‘बुलंद’, जिसकी शूटिंग वहां चल रही थी और लगभग ८० प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी, कहा जाता है कि ये फिल्म बिना कारण के ही बनानी बंद कर दी गयी। 

bollywood-ke-kisse-salman-khan-and-princes-shruti-shah-incident-of-1992-fact

ये राजशाही से जुड़ा मामला था, इसीलिए किसी भी पत्रिका को राजकुमारी से संबंधित समाचार प्रकाशित करने की अनुमति नहीं थी। बताया जाता है कि श्रुति ने सलमान खान के साथ भी फोटो ली, लेकिन ये फोटो हमें भी कहीं नहीं मिली। हो सकता है इसे भी कभी सार्वजानिक नहीं किया गया। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आखिर क्यों अभिनेता महमूद से डरा करते थे किशोर कुमार

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार

One thought on “क्या थी सलमान खान और राजकुमारी श्रुति के बीच की घटना

Leave a Reply