October 5, 2023

सलमान खान के पिता सलीम खान का ये अहसान याद है मिथुन चक्रवर्ती को

सलमान खान के पिता सलीम खान का ये अहसान याद है मिथुन चक्रवर्ती को

ये बात उन दिनों की है जब मिथुन चक्रवर्ती पूना के FTII इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करके मुंबई आये हुए थे और कोशिश कर रहे थे कि किसी तरह उन्हें एक ब्रेक मिल जाए। अलग-अलग प्रोडक्शन कंपनियों  में जाना, निर्माता और निर्देशकों से मिलना। ये उनके संघर्ष के दिनों काम थे। क्या पता कौन, कब और कैसे काम दे दे ये उनकी कोशिश जारी थी।

bollywood-ke-kisse-when-salim-khan-helped-mithun-chakraborty-मिथुन

उसी दौरान साल १९७६ के समय की बात है जब मिथुन चक्रवर्ती एक कपडे सिलाई की दूकान पर अक्सर जाया करते थे, जिसका नाम ‘प्ले बॉय’ था। एक दिन जब मिथुन उस दुकान पर गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर सलीम खान साहब खड़े थे। 

bollywood-ke-kisse-when-salim-khan-helped-mithun-chakraborty-मिथुन

मिथुनदा भी वहीँ अपने काम से खड़े थे और वो सलीम खान को जानते भी थे कि ये बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टोरी और डायलॉग राइटर है। जब सलीम खान की नज़र मिथुन पर पड़ी, तो वो मिथुन को बड़े गौर से देखने लगे। सलीम साहब को मिथुन को खूब गौर से देखने के बाद सोचा कि इस बन्दे में कुछ तो बात है। 

bollywood-ke-kisse-when-salim-khan-helped-mithun-chakraborty-मिथुन

सलीम खान ने ज्यादा देर ना करते हुए मिथुन के पास जाकर उनसे कह दिया कि ‘देखों भाई, तुम्हारे चेहरे में कोई कशिश तो जरूर है, तुम फिल्मों में क्यों नहीं कोशिश करते हो?’ मिथुन उन्हें जानते थे कि वो कौन है तो उन्होंने सलीम साहब को बताया कि वो अभी-अभी पूना के FTII इंस्टिट्यूट से कोर्स करके मुंबई आये है और काम की तलाश कर रहे है। 

bollywood-ke-kisse-when-salim-khan-helped-mithun-chakraborty-मिथुन

सलीम खान साहब ने मिथुन को यश चोपड़ा साहब का नंबर और पता दिया और कहा कि इनसे जाकर मिलो, कुछ न कुछ जरूर होगा। मिथुन चक्रवर्ती को ये उम्मीद नहीं थी कि इतना बड़ा इंसान, जो इस इंडस्ट्री में एक बड़ा औदा रखता है वो उन्हें ऐसा कुछ कहेंगे। उन्होंने सलीम खान साहब का शुक्रिया अदा किया और उस पते पर पहुंच गए।

bollywood-ke-kisse-when-salim-khan-helped-mithun-chakraborty-मिथुन

उन दिनों फिल्म ‘त्रिशूल’ बनने की तैयारी चल रही थी। वहां जाने पर मिथुन को ये पता चला कि फिल्म ‘त्रिशूल’ की कास्टिंग में जिस रोल के बारे में यश साहब सोच रहे थे, वो सचिन को दे दिया गया था। मिथुन चक्रवर्ती ने सोचा कि कोई बात नहीं, अभी और संघर्ष करना बाकी है, मगर उन्हें सलीम खान की हौसला अफजाई बेहद पसंद आयी थी। 

bollywood-ke-kisse-when-salim-khan-helped-mithun-chakraborty

संघर्ष के दिन ख़त्म हुए, मिथुन को बॉलीवुड में काम भी मिल गया और एक दिन ऐसा आया जब वो बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार भी बन गए। संघर्ष के दिनों में एक छोटी सी की हुई मदद मिथुन के लिए बहुत मायने रखती थी जिसे उन्होंने हमेशा याद रखा और यही कारण है कि मिथुन चक्रवर्ती के आज सलीम खान और सलमान खान से काफी अच्छे रिश्ते है। 

bollywood-ke-kisse-when-salim-khan-helped-mithun-chakraborty

दोस्तों, इस इंडस्ट्री में काम की तलाश में अभिनेता बनने की चाहत में जाने कितने लोग निराश लौट जाते है और सलीम खान साहब जैसे बहुत कम ही लोग ऐसे मिलते है जो किसी को सामने से मदद करते है। आपका इस बारे में क्या कहना है? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला

आखिर क्यों धर्मेंद्र ने खूब तमाचे मारे थे निर्देशक सुभाष घई को

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.