June 3, 2023

इस वजह से कभी पिता नहीं बन पाएं बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार

इस वजह से कभी पिता नहीं बन पाएं बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार

सिनेमा जगत में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग के नाम से जाना जाता है। अपने शानदार करियर में दिलीप कुमार का कई अभिनेत्रियों के साथ में लव अफेयर रहे है। अभिनेत्री कामिनी कौशल से लेकर मधुबाला तक, ये दिलीप कुमार साहब की वो अभिनेत्रियां है जिनके साथ इन्होंने रील और रियल लाइफ में जबरदस्त रोमांस किया था। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage-बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार

इनमें से मधुबाला के साथ तो दिलीप कुमार की शादी भी होने वाली थी, मगर ये हो ना सका। मधुबाला के साथ रिश्ते टूटने के बाद दिलीप कुमार ने अपने से २२ साल छोटी अदाकारा सायरा बानू से साल १९६६ में शादी कर ली। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage-बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार

शादी के चार दशक बाद भी दिलीप कुमार और शायरा बानू की अपनी कोई संतान नहीं है। कुछ लोगों का ये कहना है कि दिलीपकुमार ने संतान की चाहत में साल १९८० में आसमा नामक हैदराबादी लड़की से शादी कर ली थी। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage-बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार

आसमा से शादी करने के बाद दिलीप कुमार शायरा बानू से अलग रह रहे थे। मगर यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला। साल १९८२ में आसमा की आदतों से परेशान होकर दिलीप कुमार ने उन्हें तलाक दे दिया और फिर एक बार शायरा बानू के साथ रहने लगे। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage-बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार

दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘वजूद और परछाईं’ में इन बातों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्होंने औलाद की चाहत में आसमा से शादी नहीं की थी। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage-बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार

‘वजूद और परछाईं’ में दिलीप कुमार ने लिखा है कि “सच्चाई ये है कि १९७२ में सायरा पहली बार प्रेगनेंट हुई थी, ८ महीने की प्रेगनेंसी के बाद सायरा को ब्लडप्रेशर की शिकायत हुई और इस दौरान पूरी तरह विकसित हो चुके बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन संभव नहीं था, लिहाजा दम घुटने से बच्चे की मौत हो गयी और इसके बाद सायरा कभी प्रेगनेंट नहीं हुई।”

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage-दिलीप कुमार

दिलीप कुमार साहब ने इसे अल्लाह की मर्जी माना और जीवन में आगे बढ़ते गए। आज ९६ साल के हो चुके दिलीप कुमार और सायरा बानू की ये जोड़ी लोगों के लिए एक मिसाल बन चुके है। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage

दिलीप कुमार और सायरा बानू के अलावा सिनेमा जगत में कई ऐसी और मशहूर जोड़ियां है जिन्हें औलाद नसीब नहीं हुई। इनमें से एक गीतकार जावेद अख्तर और शबाना आज़मी भी है। इनकी अपनी औलाद नहीं है, हालांकि जावेद अख्तर की पहली पत्नी से इन्हें जोया और फरहान अख्तर, ये दो संतान है। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage

ऐसे ही अनुपम खेर और किरण खेर को भी अपना कोई बच्चा नहीं है। हालांकि अनुपम खेर, सिकंदर खेर के सौतेले पिता है। 

bollywood-ke-kisse-why-dilip-kumar-not-have-kids-after-marriage

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘इस वजह से दिलीप कुमार कभी नहीं बन पाए पिता’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आखिर क्यों धर्मेंद्र ने खूब तमाचे मारे थे निर्देशक सुभाष घई को

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़

जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने

Leave a Reply