साल 1975 में आयी Film Sholay में आपने कई गोलियां बरसने वाले सीन देखें होंगे। मगर क्या आप जानते है कि शोले की शूटिंग के दरम्यान असली गोलियों की भी बारिश हुई थी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हीं गोलियों से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बचे थे।
Film Sholay के एक सीन को तो आप सभी को याद ही होगा, जब जय बन्दूक की नोक पर अपने दोस्त वीरू और बसंती को गब्बर के चंगुल से छुड़ाने आता है। गब्बर की कैद से जाते समय वीरू वहां से एक बन्दूक उठता है। साथ ही सामने रखे बक्से पर लात मारकर उसे खोलता है और गोलियां अपनी जेब में भरता है।
मशहूर चैनल लहरें रेट्रो के मुताबिक इस सीन को शूट करते समय एक हादसा होते-होते रह गया। यह सीन एकदम असली लगे इसीलिए एक्शन डायरेक्टर ने असली गोलिया मंगवाई थी। सीन फिल्माते समय काफी रिटेक के बाद भी Dharmendra पाजी के लात मारने से वो बक्सा खुल ही नहीं रहा था। तभी धरम पाजी को काफी गुस्सा भी आया।
अनवर हुसैन – अभिनेता अरशद वारसी का गायक भाई, आखिर कैसे हुआ बर्बाद
कई रिटेक के बाद आखिरकार Dharmendra ने वो बक्सा लात मारकर खोल दिया और गोलियां जेब में भरने के अलावा कुछ गोलियां बन्दूक में भी भर ली और हवाई फायरिंग भी कर दी। धर्मेंद्र के गोलियां चलाते ही शूटिंग पर मौजूद पूरी यूनिट घबरा गया और उस पार खड़े अमिताभ बच्चन के पास काफी लोग जा पहुंचे।
लोगों के वहां पहुंचने के बाद ये पता चला कि धर्मेंद्र की चलायी हुई गोलियों से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बच गए। कुछ लोगों को तो ये भी लगा था कि गोलियों से अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए है। मगर ऐसा नहीं हुआ था।
इस हरकत के लिए धर्मेंद्र ने अमिताभ और निर्देशक से माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन, अगर धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन को गोली लग जाती तो?
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।