Killer Inventions – 5 ऐसे invention जिसने अपने मालिक की ही ले ली जान

Killer Inventions – 5 ऐसे invention जिसने अपने मालिक की ही ले ली जान

ट्रैन की पटरी पर खड़ी ये अजीबोगरीब चीज, ट्रेन गाड़ी और हवाई जहाज का मिक्सचर है इसमें व्हील्स ट्रेन के इंजन जहाज का और बॉडी गाड़ी की तरह डिजाइन की गई थी इसको Velerian Ivanovich नामी इस शख्स ने इन्वेंट किया था जो सोवियत यूनियन के ऑफिशल्स के लिए ड्राइविंग का काम करता था|

Killer Inventions - Aerovegan
Killer Inventions – Aerovegan

एरोवेगन | Aerovegan

अब यह तो हम सबको मालूम है कि रसिया उस वक्त सोवियत यूनियन हुआ करता था और यह बहुत ही बड़ा मुल्क है| इसके एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचने के लिए ऑफिसर्स को कई कई हफ्ते लग जाते थे इस मुश्किल को आसान करने के लिए वैलेरियन जो उस वक्त 25 साल का था उसने एक नई इन्वेंशन करने का इरादा किया| उसने यह गाड़ीनुमा जहाज डिजाइन किया जो चलेगा तो रेल की पटरी पर लेकिन इसमें एक जहाज का इंजन फिट किया गया था| इसके पीछे एक Propeller भी लगाया गया ताकि इसकी स्पीड फौरन ही बढ़ाई जा सके|

140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रैवल करने वाली इस इन्वेंशन को Aerowagon का नाम दिया गया| याद रहे कि यह बात 1921 की है और उस दौर में इतनी स्पीड achive करना वाकई एक Extraordinary बात थी| Airovegan वक्त की इतनी जरूरत थी इसके डिजाइन के दौरान ही यह पूरे सोवियत यूनियन में वायरल हो गए और सब लोग बड़ी शिद्दत से इसका इंतजार करने लगे|

Killer Inventions - Aerovegan
Killer Inventions – Aerovegan

24 जुलाई 1921 को इसका पहला टेस्ट रन हुआ| मॉस्को से करीब 200 किलोमीटर दूर एक शहर तक Airovegan में सफर किया गया, जिसमें Velerian जो इसका Inventor था और साथ में चंद Official भी सवार थे| जाते समय तो इनका सफर बहुत खुशगवार गुजरा, लेकिन वापसी पर Airovegan पटरी से उतर गई और भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गई तमाम सोवियत ऑफिशल समेत Velerian भी इस हादसे में मारा गया|

सोवियत inventor Velerian कोई पहला शख्श नहीं था, जिसको अपनी ही इन्वेंशन ने मौत के घाट उतार दिया हो, इतिहास में ऐसी बेशुमार कहानियां मौजूद है| चलिए ऐसी और 4 Killer Inventions के बारे में जानते हैं जब यह अपनी initial phase में थी और इन्होंने अपने ही इनवर्टर की जान ले ली थी|

Killer Inventions - Aerovegan
Killer Inventions – Eddystone Lighthouse

लाइट हाउस | Light House

लाइट हाउस इंग्लैंड के शहर Playmouth के किनारे के करीब समंदर में एक ऐसा एरिया है जहां 12 मील तक पत्थर निकले हुए हैं| 17 सेंचुरी के दौर में Henry Winstanley नामक एक इंजीनियर यहां से अपनी 5 जहाज लेकर जा रहे थे| रात के अंधेरे में उनको यह पत्थर दिखाई नहीं दिए जिसकी वजह से उनकी 2 जहाज उन पत्थरों में फंस गई और टूटकर तबाह हो गयी|

उनको यह spot शिपिंग इंडस्ट्री के लिए बहुत खतरनाक लगा और एक इंजीनियर होने की वजह से उन्होंने खुद इस मसले का solution निकालना चाहा| Henary ने 1696 में एक लाइट हाउस डिजाइन किया जो दूर से ही जहाज के कप्तान को इन पत्थरों से दूर रखने का इशारा देगा| इनका डिज़ाइन Aprove हो गया और उन्होंने लकड़ी और ग्रेनाइट से लाइट हाउस कंस्ट्रक्शन स्टार्ट कर दी| ये करीब 115 फीट लंबा लाइट हाउस था, जिसके टॉप पर 16 कैंडल्स लगाकर एक रोशन कमरा बनाया गया|

Eddystone lighthouse
Killer Inventions – Eddystone Lighthouse

अगले 7 सालों तक लाइट हाउस जहाहों को इन पत्थरों से बचाता रहा, लेकिन फिर एक दिन जब हेनरी लाइट हाउस में ही मौजूद था एक तूफान आ गया| यह ब्रिटिश हिस्ट्री का सबसे बड़ा तूफान था तेज हवाएं और समुद्री लहरें लाइटहाउस को बहाकर ले गई| उस दिन के बाद से ना ही वह लाइट हाउस मिला और ना ही हेनरी का कोई पता चल पाया|

Killer Inventions - Thomas Midgley
Killer Inventions – Leded Fuel

लेडेड फ्यूल | Leded Fuel

यह इतिहास की सबसे खतरनाक इन्वेंशन में से एक थी| जिसने इन्वेंटर को छोड़कर पूरी दुनिया में 7500000 लोगों की जान ले ली थी| Thomas Midgley ने दुनिया में पहली बार लेडेड फ्यूल इन्वेंट किया था| वह फ्यूल जो आज हम गाड़ियों में इस्तेमाल करते हैं वह अनलेडेड फ्यूल होता है, लेकिन पहले यह लेडेड फ्यूल कहलाया जाता था इस फ्यूल में लेड केमिकल इस्तेमाल होता था जिसकी इन्वेंशन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा ब्रेक थ्रू थी|

इस इन्वेंशन की वजह से Thomas Midgley को कई अवॉर्ड भी मिले लेकिन इस फ्यूल ने माहौल में एटमॉस्फेयर में लेट की Quantity को बढ़ा दिया जो कि जानलेवा लेट पॉइजनिंग का कारण बनी| इनकी अपनी फैक्ट्री के कई वर्कर्स की मौत होने लगी लेकिन इसकी असल वजह लेड पॉइज़निंग थी, यह उस वक्त किसी को भी मालूम ना पढ़ सकी| कई सालों की जांच के बाद लेडेड फ्यूल को हटाकर अनलेडेड फ्यूल से replace तो कर दिया गया लेकिन तब तक यह दुनिया को बहुत नुकसान पहुंचा चुकी थी|

Thomas Midgley
Killer Inventions – Leded Fuel

51 इयर्स की एज Thomas Midgley को लेड पॉइज़निंग की वजह से पोलियो हुआ और वह बेड पर आ गए| उन्होंने अपने खुद के बेड के लिए एक Pully System डिजाइन किया जो उनको बेड पर आसानी से सीधा बिठा देता था वह भी बगैर किसी की मदद के|एक दिन उनके अपने ही बनाए हुए Pully System की wires उनके गले में फंस गई और दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई|

Killer Inventions - Flying car invention
Killer Inventions – Flying Car

फ्लाइंग कार | Flying Car

फ्लाइंग कार, लंबे समय से साइंस फिक्शन स्टोरीज का हिस्सा रही है लेकिन अब हकीकत में ऐसी फ्लाइंग कार बनाई जा चुकी है जिन्होंने Intercity Flight Test भी पास कर लिया है, पर दुनिया की सबसे पहली फ्लाइंग कार 1970 में Harry Smolinski ने इंवेंट की थी|

इनको उड़ने वाली गाड़ी का इतना ज्यादा जुनून था कि उन्होंने खुद की गाड़ी बनाने का फैसला किया| Harry ने एक ऐसा विंग सिस्टम डिजाइन किया जो लोगों की मौजूदा गाड़ियों में इंस्टॉल किया जा सकता था, ताकि नॉर्मल हालात में जब गाड़ी को उड़ना नहीं हो तो वह नॉर्मल ही रोड पर भी चल सके इसके लिए हैरी ने एक Prototype बनाया जिसमें Cessna Aircraft और Ford Pinto के पार्ट्स इस्तेमाल किए गए| इस प्रोटोटाइप को Ford – Cessna कहा जाता था|

11 सितंबर 1973 को California Ventura County Airport से इस Prototype को टेक ऑफ किया गया| Harry और Co – Pilot इसको पहली बार टेक ऑफ करने में कामयाब हो चुके थे लेकिन कुछ ही देर के बाद एयरपोर्ट मैनेजर ने आसमान में काला धुआं देखा मालूम पड़ा कि फ्लाइंग कार क्रैश हो गई है इसकी वजह से पूरे शहर के ऊपर काले धुएं के बादल मंडरा रहे हैं|
Investigation से मालूम पड़ा कि Ford – Cessna को बनाते वक्त कुछ पार्ट्स की वेल्डिंग कमजोर थी जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ|

rocket car invented by der valier
Killer Inventions – Rocket Car

रॉकेट कार | Rocket Car

Max Valier एक Australian पायलट थे जो इन्वेंशन की रेस में दो कदम आगे निकल गए| वो एक Spacecraft बनाना चाहते थे जो इंसान को स्पेस में लेकर जा सके| उनको अच्छी तरह मालूम था कि स्पेस में जाने के लिए बहुत ज्यादा स्पीड की जरूरत होती है, जबकि उस वक्त के जहाजों की इतनी स्पीड नहीं होती थी|

लिहाजा मैक्स ने पहले एक रॉकेट बनाया जिसको गाड़ी पर इनस्टॉल किया गया इस रॉकेट की मदद से यह गाड़ी 232 kmph की स्पीड से चलने में कामयाब हो गई| मगर ये स्पीड स्पेस में जाने के लिए बहुत कम थी| मैक्स ने रॉकेट फ्यूल को चेंज करके ज्यादा तेजी से जलने वाला फ्यूल बनाने का फैसला किया|

rocket car invented by verlier
Killer Inventions – Rocket Car

18 मई 1930 के दिन वो इस नए फ्यूल को बनाने का एक्सपेरिमेंट ही कर रहे थे कि कुछ गड़बड़ हुई और एक रॉकेट बुरी तरह से फट गया| Spacecraft की इन्वेंशन में यह पहला हादसा और पहली मौत थी| Max Valier आज जिंदा होते तो शायद देख पाते कि जिस चीज को invent करना चाह रहे थे वह अब कितनी एडवांस हो चुकी है|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

One thought on “Killer Inventions – 5 ऐसे invention जिसने अपने मालिक की ही ले ली जान

Leave a Reply