June 3, 2023

अजब-गजब – ऐसे कमाता है मनी मेहनत की रोटी, करता है मालिक की सेवा

अजब-गजब – ऐसे कमाता है मनी मेहनत की रोटी, करता है मालिक की सेवा

इस दुनिया में सबसे वफादार प्राणी का दर्जा प्राप्त एक कुत्ता अपने मालिक की सेवा और उसके प्रति समर्पण की भावना रखना बड़ी अच्छी तरह से जानता है| अपने मालिक के कहने पर वह कुछ भी कर सकता है| ऐसे ही मनी नामक यह अजब-गजब कुत्ता मालिक के कहने पर घर-घर जाकर दूध देने का काम करता है| omg-facts-dogs-sells-milk-everyday-अजब-गजबतमिलनाडु का रहने वाले मनी के मालिक का नाम थंगवलु है| अपने मालिक के आदेश का पालन मनी पिछले ६ सालों से कर रहा है और घर-घर जाकर दूध बांटने का काम कर रहा है| मनी के मालिक थंगवलु की दूध की डेरी है और वो रोज डेरी का सँभालते है तो मनी घर-घर जाकर दूध बांटकर आता है|

जब जया बच्चन को डॉक्टरों ने अमिताभ से आखिरी बार मिल लेने को कहा

इस गाँव के लोग मनी को प्यार के साथ उसकी प्रसंशा भी करते है| जब मनी लोगों के घरों में दूध देने के लिए जाता है, तो उस समय लोग उसे कभी बिस्कुट खिलाते है तो कभी दूध पिलाते है| रोजाना इस तरह मेहनत करने वाला मनी सुबह से शाम तक न जाने कितने लोगों के घरों में दूध पहुंचने का काम करता है| एक समय जब मनी, सड़क पर बुरी तरह से घायल हो गया था| तब उस समय थंगवलु ने मनी की जान बचाकर उसे पालकर बढ़ा किया और साथ-साथ में दूध बेचने की ट्रेनिंग भी दी| तब से अब तक मनी अपने मालिक के प्रति वफादारी निभा रहा है|

omg-facts-dogs-sells-milk-everyday

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अजब-गजब – ऐसे कमाता है मनी मेहनत की रोटी, करता है मालिक की सेवा’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर लोगों को भी बताइयेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान

अमिताभ की वजह से विनोद खन्ना के साथ हुआ था ये हादसा

इस अभिनेता के कारण सदी के महानायक बन पाए अमिताभ बच्चन, ऐसे की थी मदद

Leave a Reply