May 5, 2024

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

आज की तारीख में थिएटरों में फ़िल्में लगने के कुछ दिनों के अंदर ही उन फिल्मों का बिज़नेस तय हो जाता है कि फिल्म हिट रही या फ्लॉप। आज के दिनों की बड़ी फ़िल्में बड़ी मुश्किल से किसी थिएटर में 100 दिन तक टिक पाती है।

ajab-jankari-bollywood-longest-running-movie-in-theaters-फ़िल्में

सिल्वर जुबली और गोल्डन जुबली का ज़माना अब नहीं रहा, मगर आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे लम्बे समय तक थिएटर में लगे रहने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है।

Bollywood की 10 Superhit Filmen

10. मोहब्बतें – Mohabbatein

आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म के जरिए लोगों ने पहली बार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख खान को एकसाथ पर्दे पर देखा था। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी, शमिता शेट्टी और किम शर्मा भी नजर आए थे।

27 अक्टूबर 2000 में रिलीज़ हुई यह फिल्म करीब 1 साल यानी 50 हफ्तों तक कई सिनेमाघरों में लगी रही थी। 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलु मार्केट में करीब 70.62 करोड़ रुपये और विदेशी मार्किट से करीब 20 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।

रोचक बात – इस फिल्म में ‘गुरुकुल’ नाम के जिस स्कूल को दिखाया गया था, उसका सेटअप इंग्लैंड के लन्दन शहर में लगाया गया था।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

9. कहो ना प्यार है – Kaho Na Pyar Hai

राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के जरिये ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था। 14 जनवरी 2000 में रिलीज़ हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में करीब 1 साल तक लगी रही थी। इसी फिल्म ने ऋतिक रोशन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया और ऋतिक युवाओं, खासकर लड़कियों के पसंदीदा हो गए थे।

साल 2000 में हुए अवार्ड शो में ऋतिक की इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 102 अवार्ड जीते थे और अपना नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज करवाया है। करीब 10 करोड़ के लागत में बनी इस फिल्म ने कुल 62 करोड़ का बिज़नेस किया है।

रोचक बात – इस फिल्म के अभिनेता ऋतिक रोशन बॉलीवुड के वो पहले एक्टर बने जिन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए ‘बेस्ट डेब्यू कलाकार’ के साथ-साथ ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड भी मिला था।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

8. राजा हिंदुस्तानी – Raja Hindustani

आमिर खान और करिश्मा कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में एक अमीर घर की लड़की और गरीब टैक्सी ड्राइवर की प्रेमकथा दिखाई गयी थी। इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था और इसके गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे।

15 नवम्बर 1996 को रिलीज़ हुई यह फिल्म करीब 1 साल तक सिनेमाघरों में लगी रही। करीब 5.75 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने उस समय 76.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

रोचक बात – फिल्मफेयर अवार्ड शो में लगातार 8 साल तक नॉमिनेशन होते रहने के बाद फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ के लिए आमिर खान को उनका पहला बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला था।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

7. हम आपके है कौन – Hum Aapke Hain Kaun

सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी की इस दूसरी फिल्म ने उस वक्त सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में हीरोइन का रोल माधुरी दीक्षित ने निभाया था जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था। 5 अगस्त 1994 को रिलीज़ हुई ये फिल्म अगले 1 साल तक देश के कई सिनेमाघरों में चलती रही थी।

करीब 1.4 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को 100 करोड़ रुपए कमाने वाली भारत की पहली फिल्म माना जाता है। इस फिल्म ने दुनिया को भारतीय शादियों से परिचय कराया था। ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की पुरानी फिल्म ‘नदिया के पार’ का ही रीमेक थी।

रोचक बात – दिवंगत चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के किरदार पर इतने फिदा हो गए थे कि उन्होंने फिल्म को 85 बार देखने की बात कही थी।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

6. मैंने प्यार किया – Maine Pyar Kiya

सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म को आज भी बॉलीवुड की सबसे आदर्श प्रेमकथा में से एक माना जाता है। वहीं सलमान खान की बतौर हीरो ये पहली फिल्म थी।

29 दिसंबर 1989 के दिन रिलीज़ हुई यह फिल्म करीब १ साल तक सिनेमाघर में लगी रही थी। करीब 2 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने उस समय लगभग 14 करोड़ रूपये का कारोबार किया था। साल 1990 में हुए 35 वे फिल्मफेयर अवार्ड शो में फिल्म मैंने प्यार किया ने करीब 7 अवार्ड जीते थे।

रोचक बात – फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में प्रेम नाम के किरदार, जिसे सलमान खान ने निभाया था, उसके लिए ‘राजश्री प्रोडक्शन’ ने पहले विन्दु दारा सिंह, पियूष मिश्रा और दीपक तिजोरी जैसे कलाकारों के नाम पर भी विचार किया था।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

5. बरसात – Barsaat

‘आरके स्टूडियोज’ के बैनर तले बनी इसी फिल्म से संगीतकार शंकर-जयकिशन की जोड़ी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। राज कपूर और नरगिस के अभिनय से सजी ये फिल्म साल 1949 में रिलीज हुई थी और अगले दो सालों तक थिएटर में चलती रही।

रोचक बात – इस फिल्म के लेखक रामानंद सागर थे, जिन्होंने आगे चलकर भारत का सबसे बड़ा धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ बनाया था।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

4. किस्मत – Kismat

लेखक-निर्देशक ज्ञान मुखर्जी की फिल्म ‘किस्मत’ को भारत की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जाता है। ये फिल्म साल 1943 में रिलीज हुई थी और अगले 187 हफ्तों (करीब 3 साल) तक कलकत्ता के रोक्सी सिनेमा में चलती रही। इतना ही नहीं रिलीज़ होने के अगले 32 सालों बाद तक अशोक कुमार और मुमताज शांति द्वारा अभिनीत इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा वक़्त तक चलने का रिकॉर्ड कायम रहा।

रोचक बात – साल 1961 में ‘ब्वॉयफ्रेंड’ नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी जो कि ‘किस्मत’ का ही रीमेक थी। शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और मधुबाला इस फिल्म के मुख्य सितारे थे।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

3. मुग़ल-ए-आजम – Mughal-e-Azam

दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर के जबरदस्त अभिनय के अलावा अपने भव्य सेट्स और शानदार संगीत के लिए पहचाने जाने वाली इस फिल्म का निर्देशन के आसिफ ने किया था।

इस फिल्म के एक गाने का बजट ही फिल्म की कुल लागत से ज्यादा था। 5 अगस्त 1960 में रिलीज़ हुई यह फिल्म अगले 3 सालों तक सिनेमाघरों में लगी रही। एक राष्ट्रीय पुरस्कार और 3 फिल्मफेयर पुरस्कार पाने वाली ये फिल्म अगले 15 सालों तक भारत की सबसे ज्यादा वक़्त तक चलने वाली फिल्म बनी रही।

रोचक बात – इस फिल्म में युवा दिलीप कुमार का रोल निभाने के लिए पहले उस्ताद जाकिर हुसैन को तय किया गया था, लेकिन बाद में ये रोल जलाल आगा ने निभाया।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

2. शोले – Sholay

15अगस्त 1975 में रिलीज़ हुई रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शोले’ भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है। रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने अपने दौर में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। ये एक ऐसी फिल्म थी जिसका जादू बच्चों से लेकर बूढ़ों सभी पर चला था। सबसे ज्यादा चलने के मामले में ये फिल्म दूसरे नंबर पर है।

इस फिल्म के प्रमुख सितारें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी और अमजद खान थे। इनके द्वारा निभाए गए जय, वीरू, ठाकुर, बसंती और गब्बर जैसे किरदारों को लोग आज भी नहीं भूल पाए है। मुंबई के मिनर्वा थिएटर में ये फिल्म करीब 286 हफ्ते यानी 5 साल से भी ज्यादा वक़्त तक चली थी।

रोचक बात – 3 घंटे से ज्यादा लंबी इस फिल्म में हेमा मालिनी और संजीव कुमार का एक भी सीन नहीं था। इसकी वजह ये है कि संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था और हेमा उनके करीब नहीं रहना चाहती थी।

Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

1. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे – DDLJ

20 अक्टूबर 1995 के दिन रिलीज़ हुई आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ 20 अक्टूबर 1995 के दिन रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म है।

मुंबई के ‘मराठा मंदिर’ सिनेमाघर में इस फिल्म को चलते हुए 1245 हफ्तों से भी ज्यादा हो चुके है। पिछले 24 सालों से ये फिल्म इस सिनेमाघर में चल रही है। इस फिल्म ने 10 फिल्मफेयर अवार्ड भी अपने नाम किये है।

रोचक बात – फिल्म में शाहरुख़ खान के निभाए गए किरदार राज मल्होत्रा के लिए सबसे पहले सैफ अली खान से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए इनकार कर दिया था।

दोस्तों, आपको इन फिल्मों में से सबसे ज्यादा कौन सी फ़िल्में पसंद है कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |Fact from around the world that you wont believe.

One thought on “Bollywood की 10 Superhit Filmen जो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा चली

Leave a Reply