November 30, 2023

Mera Yaar Hans Raha Hai Baarish Ki Jaaye की सच्ची कहानी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा पर फिल्माया गीत Mera Yaar Hans Raha Hai Baarish Ki Jaaye गीत एक सत्य घटना पर आधारित है। इस गीत में दिखाई गयी कहानी सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी प्यार की एक सच्ची मिसाल पेश की करती है। चलिए जानते है इस गीत में दिखाई गयी ये कहानी किसकी है?

baarish-ki-jaaye-real-story-of-bharat-thakur-and-kaushalya-deviये कहानी पुरानी दिल्ली में रहने वाली कौशल्या देवी और भरत ठाकुर की है। कौशल्या देवी दिल्ली में ही अपनी बूढी दादी के साथ रहा करती थी। कौशल्या देवी के माता-पिता बहुत पहले ही गुजर चुके थे और उनकी बूढी दादी के अलावा उनका इस दुनिया में और कोई भी नहीं था। इतना ही नहीं खुद कौशल्या देवी भी मानसिक रूप से पूरी तरह से ठीक नहीं थी। बूढी दादी, कौशल्या देवी की इस परिस्थिति की वजह से काफी चिंतिति रहा करती थी।
baarish-ki-jaaye-real-story-of-bharat-thakur-and-kaushalya-deviऐसे में दिल्ली में ही रहने वाले भरत ठाकुर की मुलाकात कौशल्या देवी से होती है और पहली मुलाक़ात में ही भरत अपना दिल कौशल्या देवी पर हार जाते है। भरत ठाकुर को कौशल्या देवी से प्यार हो जाता है। कौशल्या देवी की मानसिक परिस्थिति को जानते हुए भी भरत ठाकुर ने कौशल्या देवी से शादी करने का फैसला लिया।

baarish-ki-jaaye-real-story-of-bharat-thakur-and-kaushalya-deviभरत ठाकुर ने ना सिर्फ कौशल्या देवी से शादी की बल्कि उनकी बूढी दादी के अंतिम समय तक एक बेटे की तरह उनकी सेवा की। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों को दो बेटे भी हुए। कौशल्या देवी ने एक पत्नी होने के साथ-साथ एक अच्छी माँ होने का फर्ज भी बखूबी निभाया। इस तरह से कौशल्या देवी को अपने जीवन में एक पूरा परिवार मिला और साथ ही भरत ठाकुर के रूप में बेहद प्यार करने वाला जीवनसाथी भी मिला।

चाय ना मिलने पर अभिनेता Amjad Khan ने कर दी थी ऐसी हरकत

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को ये गीत कौशल्या देवी और भरत ठाकुर की इसी प्रेम कहानी पर आधारित है। हालांकि गाने में दिखाए गए किरदारों में थोड़े बहुत परिवर्तन भी किये गए है मगर स्टोरीलाइन ओरिजिनल ही है।
baarish-ki-jaaye-real-story-of-bharat-thakur-and-kaushalya-deviबॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का ‘बारिश की जाए’ यह पहला म्यूजिक वीडियो है। नवाज़जुद्दीन के साथ इस गाने में कौशल्या देवी का किरदार सुनंदा शर्मा ने बखूबी निभाया है। इस गीत को मशहूर पंजाबी गीतकार जानी ने लिखा है जो पहले भी कई हिट गाने लिख चुके है। इस गीत को गाने वाले बी प्राक है जिन्होंने मशहूर गीत तेरी मिटटी में मिल जावां गाय था।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.