May 5, 2024

रेशमा पठान – जिसने खूब बहाया अभिनत्रियों के लिए अपना खून

आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे है वो बॉलीवुड की सबसे पहले लड़की थी जिसने फिल्मों में स्टंट करने का काम शुरू किया था। उनका नाम है रेशमा पठान। बॉलीवुड की दुनिया में परदे पर चमकने वाले सितारों की चमक बढ़ाने में उन लोगों का हाथ होता है जो परदे के पीछे होते है। परदे पर एक्शन सीन्स देखकर सिनेमाघरों में बजने वाली तालियां और सीटियां सिर्फ और सिर्फ अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लिए होती है। लेकिन इसका असली हकदार कोई और होता है, जिन्हें कोई पहचान नहीं मिलती। ऐसे एक्शन सीन करके अपनी जान हथेली पर रखने वाले पुरुष वर्ग के कई लोग है।

रेशमा पठान

रेशमा पठान

महज 14 साल की उम्र में स्टंट वुमन का काम शुरू करने वाली रेशमा पठान अब 70 साल की हो चुकी है। रेशमा पठान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले कोई ऐसी लड़की नहीं थी जो बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के लिए बॉडी डबल का काम किया करती हो। उस जमाने में मर्दों को ही लड़की का रूप देकर उनके बॉडी डबल का काम लिया जाता था।

रेशमा पठान

घर की गरीबी और एक वक्त के खाने के लिए रेशमा सड़कों पर छोटे-मोटे स्टंट दिखाकर कुछ पैसे कमा लिया करती थी और अपना घर चलाने में मां-बाप की मदद किया करती थी। ऐसे ही एक दिन रेशमा को स्टंट करते हुए बॉलीवुड स्टंट निर्देशक अजीम जी ने रेशमा को देखा और उन्हें अपनी एक फिल्म ‘एक खिलाड़ी 52 पत्ते’ में अभिनेत्री लक्ष्मी छाया के लिए स्टंट करने का मौका दिया। इस फिल्म में अभिनेता के रूप में विनोद खन्ना भी थे।

रेशमा पठान Reshma Pathan

बीमार रहने वाले पिता को अपनी पहली 100 रुपये की कमाई जब रेशमा ने थमाई तो पिता ने उन्हें खूब मारा था। पिता रेशमा के फ़िल्मी दुनिया में काम करने के सख्त खिलाफ थे। मगर धीरे-धीरे पिता और समाज से लड़कर रेशमा ने ये काम बखूबी किया और अपने परिवार की आर्थिक मदद की। परिवार के लिए ऐसे खतरनाक काम को करते समय चोट भी लगी तो उसकी परवाह रेशमा ने कभी नहीं की।

रेशमा पठान Reshma Pathan

रेशमा पठान को असल पहचान तब मिली जब उन्होंने साल 1975 में आयी फिल्म ‘शोले’ में अभिनेत्री हेमा मालिनी के लिए स्टंट करने के लिए कहा गया। अगर आपको याद है तो फिल्म ‘शोले’ के एक सीन में हेमा मालिनी ने गब्बर के डाकुओं से बचने के लिए भागते हुए टांगे पर चढ़कर खूब रफ़्तार में टांगा चलाया था।

इसके बाद उनका टांगा टूट जाता है और वो गिर जाती है। इस सीन को रेशमा पठान ने किया था जिसमें उनकी जान जाते जाते रह गयी थी। ज्यादा चोट और खून बहने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।

रेशमा पठान Reshma Pathan

फिल्म ‘शोले’ सुपरहिट हुई। हेमा मालिनी के उस सीन पर खूब तालियां और सीटियां बजी, मगर रेशमा का चेहरा अब भी लोगों के बीच अनजान था। हालांकि, जब वो निर्माताओं और निर्देशकों के बीच काफी मशहूर हुई और उन्हें बॉलीवुड में और ज्यादा काम मिलने लगा और उन्हें ‘शोले गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा।

इसके बाद रेशमा पठान ने हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों हेमा मालिनी, मिनाक्षी शेषाद्री, डिंपल कपाड़िया, ज़ीनत अमान, रेखा और परवीन बॉबी जैसी कई अभिनेत्रियों के लिए स्टंट किये। उस ज़माने में स्टंट करने वालों के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं दी जाती थी, जितनी आज के समय में इंतज़ाम किये जाते है।

रेशमा पठान Reshma Pathan

एक इंटरव्यू के दौरान रेशमा ने बताया था कि ‘महिलाओं को हमेशा पुरुषों की बदनीयत का सामना करना पड़ा है। उस दौर में भी लड़कियां कास्टिंग काउच का शिकार होती थी। वैसे तो मैं मजबूत थी और किसी को भी मुक्का जड़ सकती थी। लेकिन फिर मैं सोचती थी कि घर भी चलाना है। मेरे सामने भी कुछ निर्देशकों और अभिनेताओं ने डिमांड रखी थी। लेकिन मैं चालाकी से बच निकलती थी। मैं साफ़ कह देती, मैं आपको इज्जत करती हूं, उसे बरकरार रखिये, क्यों धज्जियां उड़वाना चाहते है। तो अच्छे-अच्छे सुपरस्टार भी अलर्ट हो जाते थे।’

रेखा, मिनाक्षी शेषाद्री, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसी अभिनेत्रियां तो आज भी उनका बहुत सम्मान करती है। मगर अभिनेत्री राखी गुलजार के बारे में वो बताती है कि फिल्म ‘कसमें वादे’ की शूटिंग के दौरान जब वो राखी के लिए स्टंट कर रही थी तो उस समय करीब 40 फुट नीचे गिरने के बाद उनका पैर टूट गया था और काफी सूजन आ गयी थी। ऐसे में शूटिंग बंद करके उन्हें लोगों ने बाहर निकाला।

इस बात का पता जब अमिताभ बच्चन को चला तो वो भी अपना सीन छोड़कर रेशमा को देखने के लिए आये। इतना ही नहीं पास के ही लोकेशन पर फिल्म ‘मीरा’ शूटिंग कर रही हेमा मालिनी भी उनसे मिलने आयी थी। लेकिन जब अभिनेत्री राखी, जिनके लिए वो ये स्टंट कर रही थी, जब उन्हें एक स्पॉट बॉय ने बताया तो उन्होंने रेशमा के सामने ही कह दिया कि ‘मैं क्या करू’ और गाड़ी में बैठकर चली गयी।

करीब 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनेत्रियों के लिए स्टंट करने वाली रेशमा पठान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 50 साल हो गए। उनके इस सफर को देखते हुए उन पर एक बायोपिक भी बनाई गयी जिसका नाम ‘द शोले गर्ल’ रखा गया। इसके जरिये गुमनामी में जीने वाला रेशमा पठान का चेहरा लोगों के सामने आया।

रेशमा पठान आज भी 70 साल की उम्र में उसी जोश के साथ काम किया करती है। बस उन्हें अफ़सोस इस बात का है कि उनके द्वारा किये सारे स्टंट का क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ अभिनेत्रियों को दिया जाता था। इस बात से वो दुखी जरूर होती थी, लेकिन इस सच्चाई को भी मानती थी कि जो दिखता है वो बिकता है।

दोस्तों, रेशमा पठान ने अपनी जिंदगी के 50 साल अपना खून तक बहाके, हड्डियां तुड़वाके इस बॉलीवुड इंडस्ट्री को दे दिए, मगर फिर भी गुमनामी में जीती रही। हम चाहते है कि आपके जरिये जिन लोगों को शायद नहीं मालूम हो उन तक भी ये बात पहुंचे। कृपया इसे शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

ये अभिनेत्री अमिताभ बच्चन के लिए छोड़ गयी थी अपनी महंगी कार

कमल हसन की इस फिल्म की वजह से प्रेमी जोड़ों ने की थी आत्महत्या

जब संजय दत्त को मारने के लिए घूम रहे थे ४ शूटर

अभिनेत्री कुक्कू मोरे – क्योंआखिरी समय में सड़क से बटोरती थी खाना

Leave a Reply