October 4, 2023

दुनिया की सबसे हैरान करने वाली अजीब कारें

हम हमेशा से ये जानते है की इस दुनिया में कई ऐसी चीजें है, जो हमें हैरान करती है| पर यही हैरान करने वाली चीजें किसी न किसी कारण से लोगों की पसंद बन जाती है| आज हम आपको ऐसे दुनिया की ऐसी अजीब कारों के बारे में बताने जा रहे है, जो अजीब और विचित्र होने के साथ साथ लोगों की पसंद बन गयी है, चाहे जितनी भी महंगी क्यों न हो|

ajab-jankari-omg-facts-amazing-cars-in-world-हैरान-करने-वाली-अजीब-कारें

द फ्लेट मोबाइल कार

दोस्तों, एक कहावत तो हमने सूनी होगी कि इंसान कितना भी बड़ा क्यों न हो जाये, उसके पैर हमेशा जमीन पर होने चाहिए| यह कार हर उस अमीर और बड़े इंसान को हमेशा जमीन पर रखेगी जो दौलत के आसमान में रहते है|

ajab-jankari-omg-facts-amazing-cars-in-world-हैरान-करने-वाली-अजीब-कारें

यह कार इतनी सपाट कि इसमें बैठने वाला इंसान खुद को जमीन पर ही महसूस करेगा| १९ इंच की उचाई की वजह से इस कार का नाम ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज किया गया है| १८७५ सीसी की इस कार में जेट इंजन भी मौजूद है, जिसके कारण यह कर इतनी बौनी होने के बावजूद १५० किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चल सकती है|

rinspeed squba car

रिनस्पीड स्कूबा कार 

दोस्तों, यह एक ऐसी कार है, जिसे हम अक्सर जेम्स बांड की फिल्मों में देखा करते है| जी हाँ, यह कार दुनिया की पहली ऐसे कार है जो जमीन के साथ साथ पानी में चलने में सक्षम है|

rinspeed squba car

यह एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे आप चार्ज कर सकते है| यह कार देखने में इतनी आकर्षक है कि हर कोई इस पर फ़िदा हो सकता है| यह कार जमीन पर करीब १२० किलोमीटर प्रतिघंटा और पानी में करीब ६ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चलती है|

batman tumbler carबैटमेन टम्बलर गम्बेल ३०००

इस दुनिया में बैटमैन को कोई नहीं जानता ऐसा कोई नहीं होगा| तो फिर इस कार की तस्वीर देखते ही समझ में आ जायेगा कि यह कार उसी बैटमेन की कार से प्रभावित हुई है| सऊदी अरबिया की टीम गलब द्वारा बनायीं गयी ये कार अपने अजीब डिजाइन की वजह से लोगों में पसंद की जाने वाली कारों में शामिल है|

batman cars

कार्बन फाइबर से बनी इस कार का वजन करीब २.५ टन है| जिन्हें रफ़्तार से बेहद लगाव है, उन्हें ये कार किसी सपने से कम नहीं लगेगी, क्यूंकि इसकी गति करीब ३५० किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है| पर इतना खर्चीली होते हुए भी अगर इससे छोटी से दुर्घटना हो गयी तो यह कार कार्बन फाइबर होने की वजह से टुकड़े टुकड़े हो सकती है|

ajab-jankari-omg-facts-amazing-cars-in-world

पिनीफरीना फेरारी मॉडुलो ५१२ एस 

साल १९६८ में बनायीं गयी यह कार केवल उस ज़माने में ही नहीं बल्कि आज भी बेहद स्टाइलिश कार है|
इस कार की बनावट कुछ इस तरह की है कि यह कार करीब ३५० किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा से बातें कर सकती है| इस कार को उस ज़माने में फ्यूचर कर के नाम से जाना जाता था|

ajab-jankari-omg-facts-amazing-cars-in-world-हैरान-करने-वाली-अजीब-कारेंदोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.