गुलाब का फूल भेजकर किया था मधुबाला ने दिलीप कुमार से प्यार का इजहार
बॉलीवुड की पहली सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला की सुंदरता पर हिंदी सिनेमा का हर शख्स ही क्या, बल्कि उन्हें देखने वाला हर आदमी उनपर फ़िदा हो जाता था। ये किस्सा बड़ा ही रोचक है कि मधुबाला के चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। मगर मधुबालाजी का दिल तो अपने युसूफ यानी दिलीप कुमार के लिए धड़कने लगा था। मधुबाला ने दिलीप कुमार से किस तरह अपने प्यार का इज़हार किया? चलिए हम आपको बताते है कैसे?
ऐसे किया मधुबाला ने दिलीप कुमार से अपने प्यार का इज़हार
ये हिंदी सिनेमा का वो दौर था जब रिश्तों की काफी अहमियत हुआ करती थी। इसी दौर में मधुबालाजी और दिलीप कुमार की फिल्म ‘तराना’ की शूटिंग चल रही थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मधुबाला, दिलीप कुमार की ओर खींची चली जा रही थी।
मधुबाला में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो दिलीप साहब जैसी शख्सियत से अपने प्यार का इजहार कर पाती। लेकिन मधुबाला ने हिम्मत नहीं हारी। एक अच्छे मौके की तलाश करने के बाद एक दिन मधुबालाजी ने दिलीप कुमार को एक प्यार भरा खत लिख दिया।
खत के साथ मधुबालाजी ने एक लाल गुलाब का फूल भी रखा था। उस खत में मधुबाला ने लिखा था कि ‘अगर आपको भी मुझसे प्यार है तो ये गुलाब रख लीजियेगा।’ खत मिलने के बाद दिलीप साहब ने वो लाल गुलाब का फूल अपने पास ही रख लिया और फिर यहीं से दिलीप कुमार और मधुबाला के प्यार की दास्तान शुरू हो गयी।
हालांकि इस प्यार में कई मुश्किलें आयी। मधुबालाजी के पिता अताउल्ला खान इन दोनों के प्यार के बीच दीवार बन गए। ये दो दिल कभी एक ना हो सके। मगर फिर भी हिंदी सिनेमा के सुनहरे पन्नों में इन दोनों के नाम की प्यार की कहानी दर्ज हो गयी।
दोस्तों, क्या आपको भी दिलीप कुमार और मधुबाला की ऑनस्क्रीन जोड़ी को पसंद करते है, कृपया अपना जवाब कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह
चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार