December 4, 2023

हरनाम कौर – महिलाओं के लिए मिसाल है दाढ़ी-मूंछ वाली ये लड़की

हरनाम कौर – महिलाओं के लिए मिसाल है दाढ़ी-मूंछ वाली ये लड़की 

दुनिया में कई ऐसे लोग होते है जो दुसरे लोगों से अलग होने की वजहों से पूरी दुनिये में चर्चा का विषय बन जाया करते है| आज हम आपको जिस लड़की के बारे में बताने जा रहे है उनका नाम है हरनाम कौर | लोगों से अलग होने के कारण अपना नाम ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज करा चुकी है|

girlwithfullbeard-harnaamkaur

हरनाम कौर

ब्रिटेन के बर्कशायर में रहने वाली हरनाम कौर को उम्र के १६ वे साल में ही दाढ़ी और मूंछ आना शुरू हो गयी थी| बचपन से मॉडलिंग की दुनिया में रूचि रखने वाली हरनाम को ये नहीं पता था कि उसे अपने चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ आने के बाद मॉडलिंग से मुंह फेरना पड़ेगा|

girlwithfullbeard-harnaamkaur

२९ नवम्बर १९९० में जन्मी हरनाम को १२ साल की उम्र में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नामक बीमारी लग गयी| जिसकी वजह से शरीर में होर्मोनेस में काफी बदलाव आने लगते है| जिससे हरनाम के चेहरे और शरीर पर आदमियों की तरह बाल आने शुरू हो गए थे|

girlwithfullbeard-harnaamkaurशुरुवात में हरनाम ने अपने इन बालों से छुटकारा पाने की बहोत कोशिशें की थी और एक दिन बड़ी हिम्मत से अपने इस रूप को स्वीकार किया| इस कारण हरनाम को कई बार प्रताड़ना झेलनी पड़ी लेकिन हरनाम ने घबराने की बजाय हिम्मत से काम लिया और सिख धर्म की मान्यताओं के अनुसार अपनी दाढ़ी-मूंछ ना कटवाने का बड़ा फैसला लिया|अपनी भरी हुई दाढ़ी-मूंछों की वजह से हरनाम कई बार अखबारों की सुर्खियां बन चुकी है तो कई बार टीवी चैनल्स पर भी दिख चुकी है| इन सबके अलावा हरनाम की तस्वीरें फोटोग्राफी एक्सिबिशन में भी प्रदर्शित की जा चुकी है|

girlwithfullbeard-harnaamkaur-हरनाम कौर

सर पर पगड़ी और चेहरे पर दाढ़ी-मूछों के साथ दबंग अंदाज वाली यह लड़की जब किसी के सामने आती है तो लोग दंग रह जाते है| हार ना मानते हुए हरनाम ने अपनी दाढ़ी और मूंछों के साथ मॉडलिंग करने का फैसला किया और अब वो एक पेशेवर मॉडल बन चुकी है|

girlwithfullbeard-harnaamkaur

दोस्तों, हरनाम की इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी उनके इस जज्बे को सलाम करेंगे| जिसने कुदरत के अन्याय को न्याय का रूप देकर अपने जीवन को सफल बनाया| अपने इसे जज्बे की वजह से ही आज हरनाम का नाम ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में भी एक पूरी दाढ़ी वाली लड़की के नाम पर दर्ज किया गया है|
अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

चाँद बावड़ी – सच में अदभुद है यह बावडी

दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल

गजब है, ये पुलिसवाला पहनता है १९ नंबर के जूते

ये है वो अजीब जानवर जिनका जिक्र नहीं मिलता किताबों में

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.