Iron Man – सबसे ज्यादा मौत को चकमा देने वाला इंसान

यह अजब-गजब बात है 1920 के दशक की है | अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाला एक आयरिश व्यक्ति माइकल मेलोय जो की आयरन मेन ( Iron man ) के नाम से भी जाना जाने लगा था, जिसका कारण उसका कई बार मौत को चकमा देना था | जी हाँ, अग्निशामक दल में काम कर चूका यह व्यक्ति एक नंबर का नशेडिया था, जिसे शराब की बहोत बुरी लत थी|

Iron Man

इस व्यक्ति को अपने ही परिजनों के 5 लोगों द्वारा मारे जाने की कई बार कोशिश की गयी थी, पर हर बार वो सही सलामत बच निकलता था | उसके 5 परिजनों ने एक तरकीब बनाई, जिसके मुताबिक इन लोगों ने माइकल का 3 जीवन बीमा निकाला और माइकल को मारकर जीवन बीमा से मिली हुई रकम को हजम कर लिया जाये, ऐसा इनकी सोच थी |

Iron Man - सबसे ज्यादा मौत को चकमा देने वाला इंसान
Iron Man

शराब ज्यादा पीने की आदत की वजह से माइकल के परिजनों ने इसे शराब में नींद की गोलियाँ मिला कर दे दी, नींद की गोलियों की मात्रा इतनी अधिक होने के बावजूद माइकल को कुछ नहीं हुआ और वह कुछ देर बाद उठ कर खड़ा हो गया | पांचो ने फिर एक बार कोशिश की, इस बार शराब के गिलास को एंटीफ्रीज़ नामक तरल प्रदार्थ से बदल दिया, पर माइकल इससे भी बच गया | इन पाँचो ने कभी टरपेंटाइन, चूहे मारने की दवा, घोड़े को लगाने वाला मरहम यह साड़ी चीजें शराब में मिलकर इसे दी गयी पर हर बार माइकल उठ कर खड़ा हो जाता |

हद तो तब हो गयी जब माइकल शराब के नशे में सोया हुआ था और उसे -14 डिग्री के तापमान में घर के बाहर ले जाकर बर्फ की जमीन में गाड़ दिया गया और साथ ही साथ उसकी छाती पर तकरीबन 19 लीटर जीतना पानी डालके उस पर बर्फ दाल दी गयी थी | अगले दिन माइकल फिर घर के अंदर आकर शराब पीने लगा |

Iron Man - सबसे ज्यादा मौत को चकमा देने वाला इंसान
Iron Man

फिर उसके परिजनों ने उन्ही पाँचो में से ग्रीन नामक व्यक्ति की टैक्सी से माइकल को उड़ा दिया जिसकी रफ़्तार तक़रीबन 72 किलोमीटर प्रति घंटे थी | पर इसमें भी कुछ टूटी हुई हड्डियों के साथ माइकल को वे लोग सिर्फ अस्पताल तक ही पंहुचा पायें, यमराज के पास नहीं |

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब इतनी मेहनत के बाद 22 फरवरी 1933 के दिन उसके परिजनों ने माइकल को एक कमरे में ले जाकर उसके मुँह में गैस की पाइप डाल दी, जो कोयला गैस जेट से जुड़ी थी और गैस का विश्राव चालू कर दिया | इस बार ये लोग कामयाब हो गये और एक घंटे के अंदर ही माइकल की मौत हो गयी |

माइकल को लोबार निमोनिया से मृत घोषित कर दिया गया और जल्द ही उसे दफना दिया गया| डॉ. फ्रैंक मंज़ेला ने माइकल के मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किये|

परिजनों ने जीवन बीमा की रकम पाने की कोशिश की पर पकडे गये और इन पाँचो में से ग्रीन नामक व्यक्ति को उम्र कैद की सजा और बाकी के चारों को न्यूयॉर्क के ओसिनिंग में सिंग सिंग में बिजली के तारों वाली कुर्सी पर बिजली का झटका देकर मौत की सजा दी गयी | ऐसे में माइकल एक अजीब सा रिकॉर्ड अपने नाम कर गये जिसकी वजह से उन्हें ‘माइक द ड्यूरेबल’ कहा जाने लगा |

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘सबसे ज्यादा मौत को चकमा देने वाला इंसान’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply