November 30, 2023

Jim Jones – इस सनकी इंसान की वजह से 912 लोगों ने की थी सामुहिक आत्महत्या

हम ये समझते है कि अन्धविश्वास करने से कभी किसी को कुछ भी हासिल नहीं होता है, उलट इसके नुकसान ही होता है| ऐसा ही एक उदहारण इतिहास के पन्नों पर Jim Jones नामक सनकी इंसान के वजह से दर्ज है|

jim-jones-massacre-mass-suicideजिम जोंस

एक सनकी इंसान, जिसने अपना दबदबा बनाये रखने के लिए लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया और उनकी जान ले ली| ये घटना केवल अमेरिका में नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बना रहा|

दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान 

South America में स्थित गुयाना के जोंसटाउन की यह घटना किसी नरसंहार से कम नहीं थी| 18 नवम्बर 1978 के दिन अमेरिका के लिए काला दिन था| जिम जोंस नामक इस सिरफिरे ने 912 लोगों को मौत के घात उतार दिया था|

jim-jones-massacre-mass-suicideJim Jones का जन्म इंडियाना में हुआ था| जिसका दावा था कि उसने लोगों के मसीहा के रूप में जन्म लिए है| उसने पहले लोगों के विश्वास को जीता और फिर उनके साथ विश्वासघात किया| साल 1956 में जोंस ने लोगों को मदद संदेश देते हुए एक चर्च का निर्माण किया, जिसका नाम उसने People’s Temple रखा था|

jim-jones-massacre-mass-suicideJim Jones ने कई लोगों को अपनी बातों में फंसा लिया था और काफी कम समय में लोगों को उसकी बातों पर विश्वास होने लगा था| कुछ समय के बाद जोंस ने चर्च को कैलिफोर्निया में शिफ्ट कर दिया|

jim-jones-massacre-mass-suicideअमेरिकी सरकार से विचार ना मिलने के कारण जोंस ने अपने अनुयायियों के साथ साउथ अमेरिका के गुयाना में बसने का फैसला किया| जोंस के षड्यंत्र को लोग समझने लगे थे और ऐसा जोंस को पता लगने पर वो अपने अनुयायियों से 12-12 घंटों तक काम कराया करता था|

jim-jones-massacre-mass-suicideअमेरिकी सरकार Jim Jones के कारनामों की वजह से उसे वहां से निकालना चाहती थी, जिसकी वजह से जोंस ने लोगों को इस तरह डराया कि वो जैसा कहता वे लोग वैसा करे लगे थे|

jim-jones-massacre-mass-suicideऐसे में जोंस ने लोगों को कहा कि ‘अमेरिकी सरकार हम सबको गोलियों से भुनने आ रही है| इससे पहले कुछ हो और गोलियां हम सबको छलनी कर दें| हमें ये पवित्र जल पी लेना चाहिए| जिससे हम उन गोलियों के दर्द से बच जाएंगे| मैं आपसे अपील करता हूँ कि आप सभी लोग सुसाइड कर लें|’

massacre-mass-suicideJim Jones के अनुयायियों ने उसकी ये बात मान ली और जहर खाकर मर गए| जो लोग जहर नहीं खाना चाहते थे उन्हें जबरदस्ती जहर दे दिया गया| जिसमे 276 बच्चों सहित 912 लोग शामिल थे| हालाँकि, कुछ लोग इस जगह से बचकर जंगल की तरफ निकलने में भी कामयाब हुए थे|

सामूहिक हत्या और आत्महत्या करवाने के बाद जोंस को अपनी आराम कुर्सी पर एक तकिये के साथ मृत पाया गया था, जोंस के सिर पर गोली लगी हुई थी|

massacre-mass-suicideदोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.