December 4, 2023

Dalahi Kund – अद्भुत है ताली बजाने पर इस कुंड से पानी का बाहर आना

Dalahi Kund – अद्भुत है ताली बजाने पर इस कुंड से पानी का बाहर आना

इस दुनिया में ऐसे कई रहस्य है जिसे आज तक कोई सुलझा नहीं पाया है| देश-विदेश के वैज्ञानिक भी इन रहस्यों पर कई खोजें कर चुके है पर उस रहस्य का कोई निकाल नहीं निकल पाया| आज हम आपको हमारे भारत में ही स्थित ऐसे ही एक रहस्यमयी Dalahi Kund के बारे में बताने जा रहे है|

mysterious-dalahi-kund-where-water-climbs-up-on-clappingदलाही कुंड – Dalahi Kund

झारखण्ड के बोकारो में स्थित एक पानी का कुंड जिसका नाम ‘दलाही कुंड’ है और जो अपने चमत्कारों के लिए काफी चर्चा में रहा है| बताया जाता है कि इस चमत्कारी कुंड के सामने खड़े होकर ताली बजाने से पानी अपने आप बाहर निकल आता है और पानी इतना तेजी से निकलता है जैसे मानो किसी बर्तन में पानी ने उबाल मारा हो| यही नहीं इस कुंड का पानी इतना गर्म होता है लगता है जैसे पानी उबालकर रखा हो|
कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि इस कुंड में मौसम के अनुसार पानी निकलता है| मतलब, अगर गर्मियों का मौसम हो तो ठंडा पानी और अगर सर्दियों का मौसम हो तो गर्म पानी निकलता है|

Duniya Ki Aakhri Sadak – अद्भुत नज़ारा देखने आते है लोग

लोगों की आस्था के मुताबिक इस कुंड में नहाने से लोगों की मन्नतें भी पूरी हो सकती है| इतना ही नहीं बोकारों से करीब २७ किमी दूर इस अनोखे कुंड में नहाने के लिए लोग दूर-दूर से आते है| इस कुंड के आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों का यह भी मानना है कि इस कुंड में नहाने से चर्मरोग से सम्बंधित सभी बीमारियां भी दूर हो जाती है|

पहाड़ों पर लटका हुआ है १५०० साल पुराना यह मंदिर

इस कुंड से निकलने वाला पानी जमुई नामक नाले से होता हुआ गरगा नदी में जाता है| इस कुंड के शोध से पता चला है कि ऐसी जगहों पर पानी बहुत नीचे होता है और ताली बजाने पर पानी में ध्वनि तरंगों की वजह से पानी पर असर पड़ता है|
mysterious-place-where-water-climbs-up-on-clapping
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त करें|

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.