June 7, 2023

बौनों के गाँव का रहस्य जो अब तक नहीं है सुलझा

बौनों के गाँव का रहस्य जो अब तक नहीं है सुलझा

आम तौर पर हर २० हजार इंसानों में से एक इंसान बौना होता है, मतलब कुल आबादी के सबसे कम प्रतिशत में इनकी तादात होती है| लेकिन एक ऐसा गाँव भी है जहाँ इनकी आबादी लगभग ५० प्रतिशत से भी ज्यादा है बौनों के गाँव का ये रहस्य आज तक नहीं सुलझा है|
mysterious-village-of-dwarfs-बौनों के गाँव
इस गाँव में रहने वालों ८० लोगों में से ३६ लोगों की लम्बाई मात्र २ फ़ीट १ इंच से लेकर ३ फ़ीट १० इंच तक है| इतनी बड़ी तादात में लोगों के बौने होने के पीछे क्या रहस्य है इसका पता वैज्ञानिक पिछले ६० सालों में भी नहीं लगा पाएं है| चलिए इसके बारे में थोड़ा विस्तार में जानते है|
mysterious-village-of-dwarfs-बौनों के गाँव

चीन के शिचुआन प्रान्त के इलाके में मौजूद यांग्सी नामक एक गांव है| इस गाँव की बुजुर्गों के मुताबिक उनकी खुशहाल और सुकून भरी जिंदगी कई दशकों पहले ही ख़तम हो चुकी थी, जब इस गाँव को एक खतरनाक बीमारी ने चपेट में ले लिया था| जिसके बाद से कई स्थानिक लोग अजीबोगरीब हालात से जूझ रहे है, जिसमे से ज्यादातर ५ से ७ साल के बच्चे है| इस उम्र के बाद इन बच्चों की लम्बाई रुक जाती है| इसके अलावा वो कई और असमर्थताओं से भी जूझ रहे है|

mysterious-village-of-dwarfs-बौनों के गाँव

इस इलाके में बौनों को देखे जाने की खबरे १९११ से ही आती रही है| साल १९४७ में एक अंग्रेज वैज्ञानिक ने भी इसी इलाके में सैकड़ों बौनों को देखने की बात कही थी| हालांकि आधिकारिक तौर पर इस खतरनाक बीमारी का पता साल १९५१ में चला जब प्रशासन को पीड़ितों के अंग छोटे होने के शिकायत मिली|

mysterious-village-of-dwarfs-बौनों के गाँव

साल १९८५ में जब जनगणना हुई तो गाँव में ऐसे करीब ११९ मामले सामने आये, जो समय के साथ रुके नहीं बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी और आगे बढ़ते गए| जिसकी वजह से लोगों ने यह गाँव छोड़कर जाना भी शुरू कर दिया था|

mysterious-village-of-dwarfs

एक सामान्य कद काठी से बौनों में तब्दील होते इस गाँव के रहस्य को ६० साल बाद आज भी वैज्ञानिक सुलझा नहीं पाए है| कई बार गाँव की मिट्टी, अनाज और कई प्रकार या कई तरीके के अध्यन इन वैज्ञानिकों ने इस गाँव पर किये है मगर आज तक किसी ने इस स्थिति को खोजने में नाकाम रहे है| साल १९९७ में बीमारी की वजह बताते हुए जमीन में पारा होने की बात कही थी, लेकिन इसे साबित आज तक नहीं किया गया है|
mysterious-village-of-dwarfsदोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में लिखकर लोगों को भी बताएं|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान

अद्भुत है ये गुलाबी रंग की झील, जानिये क्या है इसका रहस्य

अजीबोगरीब है ये झीलें जो लोगो को करती है हैरान

भारत में यहाँ स्थित है जुड़वा लोगों का गाँव

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.