दुनिया में सबसे महंगा, ७५ करोड़ रुपये लीटर बिकता है बिच्छू का जहर
७५ करोड़ रुपये लीटर है दाम
थाईलैंड के विश्व प्रसिद्द किंग कोबरा के जहर की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार देखि जाए तो १ लीटर जहर करीब सवा ३० करोड़ रुपये है| मगर, जहरीले डांक वाले बिच्छू के जहर की कीमत इससे दोगुना से भी ज्यादा है|
बिच्छू के जहर में ५० लाख से भी ज्यादा ऐसे योगिक तत्व मौजूद है, जिसे आज तक पहचाना नहीं जा सका है| चिकित्सा के उपयोग में बिच्छू के जहर को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है| इस जहर से कई तरह की उपयोगी दवाइयां भी बनाई जाती है|
आपको बता दें कि विदाटॉक्स नामक एक दवा को बनाने में नीले रंग के बिच्छू का इस्तेमाल किया जाता है| इस दवा को क्यूबा की चमत्कारी दवा भी कहा जाता है| इस दवा को कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को जड़ से खत्म करने में उपयोगी माना जाता है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके बताये|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें
७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल
गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी