Snake Island- यहाँ गये तो बचके आ नहीं सकते, सरकार द्वारा है मनाई
हम आज आपको Snake Island के बारे में बताने जा रहे है ये एक ऐसी जगह जहाँ जाना खतरे से खाली नहीं है, जिसकी वजह से वहां की सरकार ने खुद किसी मनुष्य या अन्य किसी प्राणी के जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है| फिर भी अगर किसी तरह कोई वहां पहुँच भी जाता है तो जिन्दा बचकर नहीं आ सकता|
Snake Island – स्नेक आयलैंड (ब्राज़ील)
जी हाँ दोस्तों, यह जगह ब्राज़ील से 93 मील दूर समुद्र में स्थित एक आयलैंड जिसका नाम ‘इल्हा दे कैमेडा ग्रांडे’ है, जिसे अब सब Snake Island कहते है| इस 4 लाख 30 हजार वर्ग मीटर की जगह पर लगभग 30 लाख से भी ज्यादा जहरीले ‘गोल्डन पीटवाइपर’ साँप रहते है| इस जगह पर सिर्फ और सिर्फ इन साँपों की हुकूमत चलती है|
इस Snake Island पर ये साँप हर जगह दिखाई देते है| जमीन, पेड़ और चट्टानों पर हर तरफ सिर्फ ये साँप नज़र आते है| इन साँपों की संख्या इतनी अधिक है कि अगर उदाहरण के तौर पर बताएं तो एक सिंगल बेड पर करीब 10 साँप बैठे हो ऐसे यहाँ की जमीन पर हर तरफ साँप रहते है यानी एक वर्गमीटर में करीब 5 साँप रहते है|
इन साँपों कि गिनती विश्व में सबसे जहरीले साँपों में की जाती है, अगर ये किसी को काट ले लो सिर्फ 10 मिनिट में उसकी मृत्यु हो जाती है| ब्राज़ील में सिर्फ साँपों के काटने से होने वाली मृत्यु में 90 प्रतिशत मौतों में ये साँप जिम्मेदार होते है| इनके काटने से मृत्यु ही नहीं बल्कि इंसान का शरीर भी गलने लगता है|
समय बीतता गया और इस टापू पर साँपों की संख्या भी बढ़ती गयी| एक दिन खिड़की के रास्तें घर में कुछ साँप घुस गये, जिससे घबराकर पूरा परिवार वहां से बाहर निकल कर तट की ओर भागने लगे|
अगले दिन जब नेवी के लोग वहां पहुँचे तो उन्हें इस पूरे परिवार का मृत शरीर तट पर मिला था| उस दिन के बाद से इस टापू पर ब्राज़ीलियन नेवी ने यह जगह प्रतिबंधित कर दी|
अब यहाँ सिर्फ तज्ञ विशेष्यगो को शोध करने के लिए आज्ञा मिलती है और वे लोग भी सिर्फ तटीय जगह पर अपना काम करके वापस आ जाते है, इस Snake Island के अंदर तक जाने की किसी की भी हिम्मत नहीं होती|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
भारत के इन मंदिरों में मिलता है अजब गजब प्रसाद
ये थी फिल्मफेयर अवार्ड ठुकराने वाली सबसे पहली अभिनेत्री
ये है दुनिया के सबसे अजीब और विचित्र रेस्टोरेंट
पैसे वाला पेड़, जिस पर है सिक्कों की भरमार
One thought on “Snake Island- यहाँ गये तो बचके आ नहीं सकते, सरकार द्वारा है मनाई”