May 5, 2024

एक तारीख और एक ही बीमारी से विदा हुए बॉलीवुड के जिगरी दोस्त

दुनिया में इत्तेफाक तो होते है, मगर ऐसा इत्तेफाक शायद ही कभी हुआ होगा| साल 1980 में धमाल मचने वाली फिल्म ‘कुर्बानी’ से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के जिगरी दोस्त और तीन दिग्गज कलाकार फिरोज खान, अमजद खान और विनोद खन्ना का देहांत एक ही तारीख को हुआ|

These-best-friends-of-Bollywood-departed-from-a-date-and-same-disease-बॉलीवुड के जिगरी दोस्त

तीनों सितारों में सबसे पहले अमजद खान का देहांत हुआ, फिर फिरोज खान का और इसके बाद अंत में विनोद खन्ना का देहांत हुआ| अपनी अदाकारी और अभिनय के जरिये इन तीनों कलाकारों ने फिल्म ‘कुर्बानी’ के जरिये लाखों-करोड़ों दिलों पर अपनी छाप छोड़ी थी|
अपनी गजब की स्टाइल, आवाज़ और अदाकारी से फ़िल्मी सितारों में पहचान बनाने वाले फिरोज खान को शायद ही कोई हो जो ना जानता होगा| बड़े लंबे समय से लंग्स कैंसर से जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ने के बाद फिरोज खान का देहांत 27 अप्रैल 2009 को बैंगलूर में हुआ था|
These-best-friends-of-Bollywood-departed-from-a-date-and-same-disease-बॉलीवुड के जिगरी दोस्त
फिल्म ‘कुर्बानी’ के अलावा बॉलीवुड को ‘परवरिश’ और ‘दयावान’ जैसी फिल्मे देने वाली विनोद खन्ना का देहांत 27 अप्रैल 2017 को एक लंबी बीमारी के चलते हुआ था| आपको बता दें कि इन तीनों में काफी गहरी दोस्ती भी थी| दोस्ती हो तो ऐसी !
These-best-friends-of-Bollywood-departed-from-a-date-and-same-disease
‘शोले’ में गब्बर और फिल्म ‘कुर्बानी’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अमजद खान की मृत्यु 27 जुलाई 1992 को मुंबई में हुई थी| फिल्म ‘शोले’ में गब्बर नामक किरदार को बॉलीवुड में अमर करने वाले अमजद खान का देहांत हृदयघात की वजह से हुआ था| हालांकि अमजद खान का देहांत का महिना विनोद खन्ना और फ़िरोज़ खान के देहांत के महीने से अलग है, मगर इनके देहांत की तारीख २७ थी|
These-best-friends-of-Bollywood-departed-from-a-date-and-same-disease
अगर आपको हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर और लाइक जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर लोगों को भी जरूर बताइयेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply