पाताल विजय हनुमान मंदिर – इस मंदिर में उल्टी है भगवान की प्रतिमा

हमारे भारत में ऐसे कई मंदिर है जहाँ अलग-अलग भगवानों की प्रतिमा रखी हुई है और इन प्रतिमाओं की विविध प्रकार से पूजा-अर्चना की जाती है| मगर आज हम आपको एक पाताल विजय हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहाँ भगवान की ही प्रतिमा रखी हुई है, मगर उल्टी!

पाताल विजय हनुमान मंदिर - Patal Vijay Hanuman

पाताल विजय हनुमान मंदिर – Patal Vijay Hanuman

जी हाँ दोस्तों, हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के इंदौर में सांवेर नामक जगह की, जहाँ ये अद्भुत मंदिर स्थित है| अद्भुत इसीलिए क्यूंकि इस मंदिर में रखी हनुमान जी की प्रतिमा उल्टी रखी गयी है| हर रोज इसकी पूजा भी की जाती है| इस मंदिर को पाताल विजय हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है|

पाताल विजय हनुमान मंदिर - Patal Vijay Hanuman

कहा जाता है कि इस मंदिर का ताल्लुक रामायण काल से है| मंदिर में दो पारिजात के पेड़ लगे हुए है जो करीब १०० साल से पुराने है| ऐसा माना जाता है कि पारिजात के पेड़ पर स्वयं हनुमान जी का वास होता है| इस मंदिर में श्रीराम, सीता और लक्ष्मण जी के साथ शिव-पार्वती की मूर्तियां भी है|

पाताल विजय हनुमान मंदिर - Patal Vijay Hanuman

इस मंदिर में तोते की भी पूजा की जाती है, जिसके पीछे एक कहानी है| एक बार तुलसीदास को भगवान श्रीराम के दर्शन करने थे, तब हनुमान जी ने तोते का भेष धारण करके तुलसीदास को श्रीराम के दर्शन कराये थे|

एक कथा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि एक बार अहिरावण ने श्रीराम और लक्ष्मण का अपहरण करके उन्हें पाताल में बंदी बनाकर रखा था| तब हनुमान ने पाताल लोक में प्रवेश किया था| उस समय हनुमान जी के पैर आकाश में और सर धरती की ओर था| जिसकी वजह से यहाँ उल्टी हनुमान जी की मूर्ती स्थापित की गयी है|

पाताल विजय हनुमान मंदिर - Patal Vijay Hanuman

ऐसा माना जाता है यह वही स्थान है जहाँ से हनुमान जी ने पाताल लोक जाने के लिए पृथ्वी में प्रवेश किया था|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट ‘पाताल विजय हनुमान मंदिर – इस मंदिर में उल्टी है भगवान की प्रतिमा’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

438 दिनों तक समुद्र में जिंदा रहा यह आदमी

Pygmy Marmoset – दुनिया का सबसे छोटा 100 का ग्राम बंदर

Snake Island- यहाँ गये तो बचके आ नहीं सकते, सरकार द्वारा है मनाई

Amou Haji – दुनिया का सबसे गन्दा इंसान, जब नहाया तो हो गयी मौत

Mysterious Village – सैकड़ों साल पहले रहा करते थे सिर्फ बौने

Tree of Death – जिसके नीचे खड़े रहने से हो सकती है मौत

Leave a Reply