Musa Museum – पानी के अंदर बना दुनिया का सबसे पहला म्यूजियम

वैसे तो दुनिया में कई तरह के म्यूजियम देखने और सुनने को मिलते है| मगर आज हम आपको Musa Museum के बारे में बताने जा रहे है जो जमीन पर नहीं बल्कि पानी के अंदर बना हुआ है|

underwater-museum-maxicoसाल 2009 में मेक्सिको के कैनकन, इसला मुजेरेस और पुंटा निज्यूक के आसपास के पानी में Musa Museum की नींव रखी गयी थी| यह म्यूजियम साल 2009 में बनाना शुरू हुआ और साल 2013 में यह बनकर तैयार हुआ|

Musa Museum स्थापना कैनकन नॉटिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रोबेर्टो डीज अब्राहम और नेशनल मरीन पार्क के निदेशक जैमे गोंजालेज कैनो ने की थी|

underwater-museum-maxico-Musa-Museum

Musa Museum में रखी गयी मूर्तियों को एक इंग्लिश मूर्तिकार जेसन डेकेयर्स टेलर ने बनाया है| पानी के अंदर बने इस म्यूजियम में 500 मूर्तियां रखी गयी है|

दुनिया के सबसे अनोखे इस म्यूजियम को देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से कई पर्यटक आते है| पानी के अंदर बना Musa Museum करीब 1600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है|

underwater-museum-maxico

कैनकन-इसला मुजेरिस मरीन पार्क दुनिया में सबसे अधिक दौरा किये जाने वाले पानी में से एक है, जहाँ हर साल करीब 7 लाख 50 हजार से ज्यादा पर्यटक आते है|

underwater-museum-maxico

Musa Museum को देखने के लिए दो तरीके से पानी के अंदर जाय जा सकता है| एक कांच के तल वाली बोट से और दूसरा स्कूबा डाइविंग के जरिये| मगर स्कूबा डाइविंग के लिए एक अच्छा तैराक होना अनिवार्य है|

underwater-museum-maxico-Musa-Museum

बता दें कि शुरुवात में पानी के अंदर बने मूसा म्यूजियम में सिर्फ 100 मूर्तियां ही रखी गयी थी| इन मूर्तियों को पीएच मैरिल कंक्रीट से बनाया गया है| यहाँ रखी गयी मूर्तियों का वजन करीब 120 टन से भी ज्यादा है|

underwater-museum-maxico

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

This Post Has One Comment

Leave a Reply