Worlds Most Expensive Potato Chips – 5,000 रुपये में सिर्फ 5 चिप्स

अक्सर हम भूख मिटाने के लिए आलू के चिप्स खाया करते है| जिसे खरीदने में ज्यादा से ज्यादा महज 5 रुपयों की लागत लगती है| मगर आज हम आपको जिस आलू के चिप्स के बारे में बताने जा रहे है उसे Worlds Most Expensive Potato Chips कहा जाता है| इसकी कीमत करीब पांच हजार रुपये है और ये जानकर आप और चौंक जाएंगे कि इन पांच हजार रुपयों में सिर्फ 5 चिप्स ही मिलते है|

Worlds Most Expensive Potato Chips
Worlds Most Expensive Potato Chips

Worlds Most Expensive Potato Chips

स्वीडन की एक संस्था के द्वारा इस आलू चिप्स को लॉन्च किया गया था| केवल 5 आलू चिप्स को एक शानदार से बॉक्स में भरकर इन्हें बेचा जाता है| जिसकी कीमत 62 अमरीकी डॉलर है| बता दें कि इनकी कीमत के ज्यादा होने की वजह इन्हें बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली अत्यंत दुर्लभ चीजें है|

Amou Haji – दुनिया का सबसे गन्दा इंसान, जब नहाया तो हो गयी मौत

इस चिप्स को बनाने के लिए जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है उनमे सबसे ख़ास आलू है, जिसकी खेती स्वीडन के पर्वतीय इलाके आमारनास के दुर्गम इलाके में की जाती है| इस जगह पर आलू की मात्रा बहुत कम होती है| ब्लू हार्वेस्ट मून के समय साल में केवल एक बार यहां आलू निकाला जाता है|

Worlds Most Expensive Potato Chips
Worlds Most Expensive Potato Chips

दूसरी सबसे ख़ास चीज है माटसुटेक नामक मशरूम, जो स्वीडन के जंगलों में पाए जाते है और जिन्हें एक विशेष प्रकार के दस्तानों को पहनने के बाद ही निकाला जाता है| ये दुनिया की सबसे अधिक मांग वाली मशरूम की प्रजातियों में से एक है|

टीपू सुल्तान ने बनाया था Duniya Ka Sabse Pehla Rocket

इसके बाद इस चिप्स को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है क्राउन डिल नामक एक पौधा जो ऑस्ट्रेलिया के द्वीपों में से लाया जाता है और आखिर में बारी आती है ट्रफल सीवीड (कुकुरमुत्ता) की जो एक प्रकार का फफूंद है| यह केवल ठण्ड ज्वार वाले पानी में पाया जाता है|

इन दुर्लभ चीजों की वजह से इस आलू चिप्स की कीमत इतनी ज्यादा है, मगर इतना महंगा होने के बावजूद इसे खाने वाले लोगों भी मिल ही जाते है|दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Village On Sea – कैसे कई सालों से समुद्र में तैर रहा है यह गाँव

Red Himalayan Cliff Shahad – शराब से भी ज्यादा नशीला

क्यों मरते समय Shri Krishna को 3 ऊँगली दिखाई थी दुर्योधन ने

438 दिनों तक समुद्र में जिंदा रहा यह आदमी

Pygmy Marmoset – दुनिया का सबसे छोटा 100 का ग्राम बंदर

Snake Island- यहाँ गये तो बचके आ नहीं सकते, सरकार द्वारा है मनाई

Leave a Reply