Skip to content

बड़ी दिलचस्प है जूही चावला की ये प्रेम कहानी

जूही चावला का नाम हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार होता है। इन्होंने वैसे तो हिंदी सिनेमा जगत को कई शानदार फ़िल्में दी है। इनके फ़िल्मी सफर की शुरुवात उस वक़्त हुई जब वो साल १९८४ में ‘मिस इंडिया’ बनी। इसके बाद साल १९८६ में जूही ने फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और अपनी दूसरी ही फिल्म ‘क़यामत से क़यामत’ तक की सफलता से रातों-रात स्टार बन गयी।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-juhi-chawla-love-story-जूही चावला

९० के दशक मेंजूही चावला का नाम हिंदी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में लिया जाने लगा। कई नौजवानों के दिलों की धड़कन बन चुकी जूहीचावला की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते थे। इस बीच इनकी कई कामयाब फ़िल्में भी रिलीज़ हो चुकी थी।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-juhi-chawla-love-story-जूही चावला

ऐसे शुरू हुई जूही चावला की प्रेम कहानी

एक बार फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग के सिलसिले मेंजूही चावलाजब साउथ अफ्रीका गयी तब राकेश रोशन ने अपने के दोस्त से जूही चावला को मिलवाया। इस दोस्त का नाम था जय मेहता।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-juhi-chawla-love-story-जूही चावला

धीरे-धीरेजूही चावलाऔर जय मेहता की मुलाक़ात, नजदीकियों में तब्दील होने लगी। हालांकि जय मेहता पहले से ही शादीशुदा थे। मगर अचानक जय मेहता की पत्नी की मौत हो गयी। समय बदलते जय मेहता भी जूही चावला के और करीब आ गए और इसी बीच जय मेहता की मां की तबीयत भी ख़राब हो गयी।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-juhi-chawla-love-story

ऐसे में जूही चावला ने जय मेहता की मां की सेवा का मौका जाया नहीं जाने दिया। जिसके बाद जय मेहता की मां को भी जूही चावला बेहद पसंद आने लग गयी। इसके बाद साल १९९५ में जूही चावला ने जय मेहता के साथ शादी करके हर किसी को हैरानी में डाल दिया। अचानक हुई इस शादी से जूही चावला के कई फ़िल्मी दोस्त काफी नाराज़ भी हुए थे। जो फ़िल्में साइन की थी उसे पूरा करके इन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-juhi-chawla-love-story

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |Fact from around the world that you wont believe.

आखिर क्यों धर्मेंद्र ने खूब तमाचे मारे थे निर्देशक सुभाष घई को

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़

जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने

सिर्फ नाम से है सत्यानाशी, खाएं तो दूर करता है 7 रोगजमीन के नीचे मौजूद है दुनिया की सबसे खूबसूरत झीलेंघर का लकड़ी का मंदिर शुभ है या अशुभतुलसी की सूखी लकड़ियों से घर में होगा माता लक्ष्मी का वासघर में सफ़ेद शिवलिंग क्यों रखना चाहिए