जब शराब पीकर धर्मेंद्र ने इतना सताया कि हाथ जोड़ने पड़े इस निर्देशक को

जब शराब पीकर धर्मेंद्र ने इतना सताया कि हाथ जोड़ने पड़े इस निर्देशक को

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र जी के बारे में वैसे तो आपने कई किस्से सुने होंगे। उनके मजाकिया और गुस्से वाले किस्सों में से एक किस्सा ऐसा भी है, जब शराब पीकर उन्होंने एक निर्देशक को रात भर फ़ोन करके खूब सताया। तो चलिए जानते है आखिर धरम पाजी ने ऐसा क्यों किया?

bollywood-ke-kisse-drunk-dharmendra-and-hrishikesh-mukharjee-story-धर्मेंद्र

आप लोगों को फिल्म ‘आनंद’ तो याद ही होगी। वो फिल्म जिसमें सुपरस्टार राजेश खन्ना ने एक कैंसर पेशेंट का किरदार निभाया था और अमिताभ बच्चन ने उस पेशेंट के दोस्त डॉक्टर भास्कर का किरदार किया था। डॉक्टर भास्कर अपनी लाख कोशिशों के बावजूद आनंद को नहीं बचा पाता और आखिर में आनंद की मौत हो जाती है। इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। 

अमिताभ की वजह से विनोद खन्ना के साथ हुआ था ये हादसा

bollywood-ke-kisse-drunk-dharmendra-and-hrishikesh-mukharjee-story-धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने एक चैट शो के दौरान ये बात बताई थी उस समय उनके बेटे सनी देओल और पोते करन देओल भी मौजूद थे। धर्मेंद्र ने बताया कि तब ऋषिकेश मुखर्जी ‘आनंद’ फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे। एक दफा जब धर्मेंद्र और ऋषिकेश मुखर्जी फ्लाइट से बेंगलुरु से मुंबई आ रहे थे। तब ऋषिकेश जी ने उन्हें फिल्म ‘आनंद’ की कहानी सुनाई थी और धर्मेंद्र को साथ लेकर फिल्म बनाने की बात कही थी। 

bollywood-ke-kisse-drunk-dharmendra-and-hrishikesh-mukharjee-story-धर्मेंद्र

कुछ समय बाद जब धरम पाजी को ये पता चला कि ये फिल्म राजेश खन्ना को लेकर बननी शुरू हो चुकी है। तो उन्हें काफी गुस्सा आया। फिर एक रात शराब पीकर धर्मेंद्र ने सारी रात ऋषि दा को सोने नहीं दिया। बार-बार उन्हें फ़ोन करके खूब ताना देने लगे। धर्मेंद्र ने पेग लगाते हुए, ताना देते हुए कहा कि ”मेरे को रोल दे रहे थे आप, मेरे को कहानी सुनाई थी आपने, वो सब कहां गया ऋषि दा?” वो फ़ोन बंद कर देते थे। फिर से आधे घंटे बाद धर्मेंद्र फिर से फ़ोन करते तो ऋषि दा फ़ोन उठाकर हाथ जोड़ने की मुद्रा में कहते ‘सो जा धरम सो जा, सो जा प्लीज।’ मैं कहता – नहीं, मेरी पिक्चर उसको (राजेश खन्ना) को क्यों दे दी।’

bollywood-ke-kisse-drunk-dharmendra-and-hrishikesh-mukharjee-story

ऋषिकेश मुखर्जी को रात भर परेशान करने के बाद भी दोनों के रिश्तों में कभी दरार नहीं आयी। दोनों ने एक साथ फिल्म ‘गुड्डी’, ‘चैताली’, ‘चुपके-चुपके’, ‘सत्यकाम’, ‘मझली दीदी’ और ‘अनुपमा’ में साथ में काम किया। एक समय ऐसा आया जब ऋषिकेश मुखर्जी बहुत बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। अगस्त २००६ में लंबी बीमारी के चलते ऋषिकेश मुखर्जी की मौत हो गयी।

bollywood-ke-kisse-drunk-dharmendra-and-hrishikesh-mukharjee-story

धर्मेंद्र जी ने उस दिन को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मैं आज भी वो दिन भूल नहीं पाता, जब वह बहुत बीमार थे और मैं उनसे मिलने पहुंचा तो उन्होंने मुझे कहा था, जो भी मेडिकल पाइप लगी है, इसे निकाल दो धरम, मुझे मुक्ति दे दो। वो मेरे लिए गुरु, मेंटर और दोस्त भी थे। वह मुझे इतना प्यार देते थे कि कभी दांत भी देते थे। प्यार भी करते थे। भाई भी थे। मास्टर भी थे। मैं उनको बहुत सम्मान करता हूं।’

bollywood-ke-kisse-drunk-dharmendra-and-hrishikesh-mukharjee-story

फिलहाल धरम पाजी फ़िल्में नहीं कर रहे है। आखिरी बार उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में देखा गया था। मगर कुछ मौकों पर उन्हें किसी रियलिटी शो या चैट शो में गेस्ट बनकर आते हुए हम देख लेते है, जहां वो ऐसे ही कुछ मजेदार किस्से बता दिया करते है। 

bollywood-ke-kisse-drunk-dharmendra-and-hrishikesh-mukharjee-story

दोस्तों, क्या आपको भी धरम पाजी उतने ही पसंद है जितना और लोगों को है? तो कृपया कमेंट बॉक्स में इसका जवाब जरूर दीजियेगा और जानकारी अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आखिर क्यों धर्मेंद्र ने खूब तमाचे मारे थे निर्देशक सुभाष घई को

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़

जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने

Leave a Reply