June 2, 2023

Cappadocia Underground City – 20 हजार लोग रहा करते थे इस पुरानी सुरंग में

Cappadocia Underground City – 20 हजार लोग रहा करते थे इस पुरानी सुरंग में

वैसे तो इस दुनिया में जमीन के नीचे पुरानी सुरंग में कई Underground City पाए गए है| मगर आज हम आपको जिस शहर के बारे में बताने जा रहे है वो बाकि के पाए गए शहरों से बहुत ख़ास है| तो चलिए उस शहर के बारे में जानते है|

Cappadocia Underground City
Cappadocia Underground City

Cappadocia Underground City

साल 1963 में एक आदमी अपने घर की मरम्मत कर रहा था| जहाँ उसे घर की दीवार के नीचे का हिस्से को थपथपाने से कुछ अलग ही आवाज़ आ रही थी, जिसके चलते उस आदमी ने दीवार तोड़ने का फैसला किया| और उसे मिला एक ऐसा शहर जो जमीन के नीचे बना हो और जिसमे कम से कम 20 हजार लोग रह सकते हो| सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा दोस्तों, मगर यह सच है|

Cappadocia Underground City
Cappadocia Underground City

तुर्की के कप्पाडोसिया के डेरींकूयु में एक ऐसी ही सुरंग है, जिसमे सैकड़ों साल पहले लोग रहा करते थे| इसमें ख़ास बात यह है कि उन लोगों ने इसके अंदर हर उस चीज का निर्माण कर दिया था, जो जिंदगी को आसान बनाती थी|

Cappadocia Underground City
Cappadocia Underground City

तुर्कीश डिपार्टमेंट ऑफ़ कल्चर के मुताबिक यह सुरंग करीब 700 से 800 ईसा पूर्व में बनायीं गयी थी| डिपार्टमेंट के मुताबिक इस क्षेत्र में प्राचीन ज्वालामुखी की मुलायम चट्टानें होने की वजह से ही लोगों ने इसमें करीब 4 किलोमीटर की दुरी तक इस सुरंग को बना दिया होगा और इसमें रहने लगे| 

Cappadocia Underground City
Cappadocia Underground City

डेरिंकूयु में स्थित यह सुरंग करीब 7000 SQFT में फैली हुई है| जमीन में बसे इस शहर में 11 माले की बिल्डिंग जैसे घर भी मौजूद है जो उस समय के लोगों की कारीगरी का एक बेहतरीन नमूना पेश करते है|

अजीबोगरीब है ये झीलें जो लोगो को करती है हैरान

इतना ही नहीं इस शहर में मोर्डर्न ज़माने की तरह सारी सुविधाएँ भी मौजूद है, जैसे रहने के लिए कमरे, बड़े-बड़े हॉल, चर्च, बाथरूम, स्कूल, कब्रिस्तान, कुँए और मीटिंग करने के लिए करीब 50 हजार लोगों की उपस्थित रहने की व्यवस्था भी इसमें कर रखी है| इतना ही नहीं, इस सुरंग की गहराई की अगर बात करें तो ये करीब 200 से 250 फ़ीट तक गहरी है| इस शहर को इस तरह से बनाया गया है कि इस पर भूकंप का भी असर नहीं पड़ेगा| 
Cappadocia Underground City
Cappadocia Underground City
ऐसा कहा जाता है कि हजारों साल पहले इस तुर्क शासन के अत्याचार से बचने के लिए लोगों ने इस सुरंग को बनाया था| सुरंग के प्रवेश द्वार पत्थर के बनाये गये है जिनका वजन करीब 200 से 500 किलो तक है| साल 1963 में इस जगह को टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया था, मगर इस शहर का सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्से में ही घूमने के लिये| इसका कारण यह है कि इस शहर के बनावट के समय इसमें प्रवेश करने के लिये सुरक्षा हेतु करीब 600 से भी ज्यादा छोटे-बड़े प्रवेश द्वार बनाये गये थे, जिसमे से निकल पाना बहुत मुश्किल भरा होता है, ताकि दुश्मन सीधा अंदर ना आ सके|
Cappadocia Underground City
Cappadocia Underground City

इतनी गहरायी में बने होने के बावजूद इसमें रहने के लिये किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिये हवा और पानी अंदर आने की सुविधा भी है|

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी‘Cappadocia Underground City – 20 हजार लोग रहा करते थे इस पुरानी सुरंग में’अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|……NEXT

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें

७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल

गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी

दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान

Leave a Reply