December 1, 2023

Agra Ke Taj Mahal जैसी खूबसूरत है ये समाधी, जिसे बनाने में लगे 116 साल

भारत में स्थित आगरा के ताजमहल की ख़ूबसूरती से कौन वाकिब नहीं है? आगरा का नाम लेते ही पहली तस्वीर ताजमहल की ही जहाँ में आती है| मगर Agra Ke Taj Mahal की ख़ूबसूरती को टक्कर देने के लिए स्वामीबाग का समाधी भवन भी अब तैयार हो चूका है|

agra-radha-soami-dayalbagh-near-taj-mahal-took-114-years-to-makeराधास्वामी समाधी भवन

आगरा के दयालबाग में स्थित राधास्वामी समाधी भवन के बनने की शुरुवात साल 1904 में हुई थी| इस समाधी को बनाने के लिए करीब 116 साल का समय लग गया| बता दें कि इस समाधी भवन को बनाने में 200 से 300 मजदूर काम कर रहे है और अधिकांश मजदूरों की यहाँ चौथी पीढ़ी भी काम करने में जुटी हुई है|

agra-radha-soami-dayalbagh-near-taj-mahal-took-114-years-to-make

संगमरमर पत्थरों पर बिना मशीनों के हाथों से किया गया काम नज़र को चौंधिया देता है| इसकी दीवारों पर बने अंगूर के गुच्छे, गुलाब के फूल, पेड़ों व पत्तियों के डिज़ाइन, ऐसे प्रतीत होते है जैसे इंसानों ने नहीं प्रकृति के बनाये हुए है| आगरा के किसी भी सुन्दर जगह पर ऐसी कारीगिरी देखने नहीं मिलती है|

टीपू सुल्तान ने बनाया था Duniya Ka Sabse Pehla Rocket

समाधी के गुम्बद के शीर्ष पर कमल की आकृति वाला कलश भी लगाया जा चूका है| यह कलश करीब साढ़े पांच टन स्टील और कॉपर से बनाया गया है| इसके ऊपर छह Micron (माइक्रोन) और सोने का पत्तर चढ़या गया है, जिसमे करीब 16.5 किग्रा सोने का इस्तेमाल किया गया है|

Cappadocia Underground City – 20 हजार लोग रहा करते थे इस पुरानी सुरंग में

करीब 161 फुट ऊँचे इसके गुम्बद पर 31.4 फुट ऊंचा कलश लगाया गया है, जो सात हिस्सों में बनाया गया है| समाधी के चारों कोनों पर बनी मीनारें 121.3 फुट की है| ख़बरों की माने तो इस समाधी को बनाने में अब तक करीब 400 करोड़ रुपये की लागत आयी है|

radha-soami-dayalbaghबता दें कि इस समाधी को बनाने के लिए किसी भी सरकारी या गैर सरकारी मदद नहीं ली गयी है| समाधी बनाने का पूरा खर्च राधस्वामी मत के अनुयायियों ने अपने पैसे से इसका निर्माण करवाया है|

radha-soami-dayalbaghदोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर और लाइक जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.