चेयर ऑफ़ डेथ
क्राईंग बॉय पेंटिंग
गिओवन्नी ब्रेगोलिन द्वारा साल १९५० में बनाई गयी इस शापित पेंटिंग को जिस किसी ने भी अपने घर में लाया उसका या तो घर जल जाता था या फिर कही और आग लग जाती थी| सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि आग लगे उस घर में सबकुछ जल कर राख हो जाता था मगर इस तस्वीर को कुछ भी नहीं होता था, जिसे देख स्वाभाविक तौर पर लोग हैरान रह जाते थे| ५ सितम्बर १९८५ में ‘द सन’ नामक ब्रिटिश अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक फायर-फाइटर ने इस बात का खुलासा किया कि वह जिस भी घर आग बुझाने के लिए जाते, वहां ये पेंटिंग मौजूद रहती थी| इन हादसों के चलते लोगों ने इस तरह की पेंटिंग रखना बंद कर दिया, जिसके बाद हादसों में कमी आयी|
एनाबेल डॉल
सबसे पहले यह गुड़िया जॉनी ग्रुएल नामक व्यक्ति को उसके घर के पीछे मिली थी| जॉनी ग्रुएल की बेटी मार्सेला इस गुड़िया से खेला करती थी| मार्सेला की मौत १३ साल की उम्र में हो गयी जिसका कारण संक्रमित टीके को बताया गया| मार्सेला की मौत के बाद यह गुड़िया जिस रहस्मयी ढंग से मिली थी उसी तरह से गायब भी हो गयी| काफी खोजने के बाद यह गुड़िया एक एंटीक शॉप में पायी गयी थी|
साल १९७० में डोना नामक एक नर्सिंग स्टूडेंट को यह गुड़िया उसकी मां ने गिफ्ट की| डोना ने इस गुड़िया में कुछ अजीब सी हरकतें महसूस की| उसने देखा कि जब वो गुड़िया को किसी जगह छोड़ कर जाती तो वापस आने पर वो गुड़िया उस जगह न होकर किसी और ही जगह मिलती थी| जिसके बाद डोना ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक्सपर्ट ऐड और लॉरेन को बुलाया था|
यह एक शापित गुड़िया है जिसके अंदर कथित तौर पर एनाबेल नाम की एक लड़की की आत्मा का वास है| जिसे फिल्मों में भी दिखाया जा चूका है| आत्माओं को लेकर पीड़ित लोगों की मदद करने वाले ऐड और लॉरेन द्वारा बनाये गए म्यूजियम में इस गुड़िया को आज भी कांच के बक्से में बंद करके कड़ी निगरानी में रखा गया है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘ये है दुनिया की ३ रहस्यमयी शापित चीजें जिनका रहस्य आज भी है बरक़रार’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें
७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल
गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी
Reviews