इस बार Chaitra Navratri 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को समाप्त होगी| इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और भक्तगण माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं| ज्योतिष शास्त्र में मां दुर्गा का प्रसन्न करने के लिए Laung Ke Remedies-Totke-Upaay बताए गए हैं| लौंग के इन उपायों व टोटकों के करने से मां दुर्गा के 9 स्वरूपों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही ग्रह-नक्षत्रों का शुभ प्रभाव भी मिलता है। तो चलिए जानते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए लौंग के इन उपायों व टोटकों के बारे में|
Chaitra Navratri – Laung Ke Remedies-Totke-Upaay
रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए लौंग के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु के अशुभ प्रभाव से राहत पाने के लिए चैत्र नवरात्रि के नौ दिन शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने और शिव परिवार का पूजन करने से छाया ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है और आपके रुके हुए कार्य भी बनने शुरू हो जाते हैं|
घर के दोष को दूर करने के लिए लौंग के उपाय
चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में हर रोज कपूर के साथ एक लौंग रखकर जलाये और फिर उसको पूरे घर में घुमाएं| ऐसा करने से घर में मौजूद सभी तरह के दोष दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा के रहने से मां दुर्गा का भी घर में वास होता है, जिससे मंगल ही मंगल बना रहता है। इतना ही नहीं इससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है और समाज में मान – सम्मान भी प्राप्त होता है|
वैवाहिक जीवन के लिए लौंग के उपाय
शादीशुदा जीवन में लड़ाई झगड़ा होना आम बात होती है, लेकिन जब बात तलाक तक पहुंच जाय तो चैत्र नवरात्रि की अष्टमी वाले दिन 3 लौंग लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर मां दुर्गा के मंदिर में रख आएं| इसके साथ ही महागौरी माता को लौंग और गुलाब के फूल अर्पित करके पूजन करके गुलाब को अपने रूम में रख लें| इसके बाद लौंग को चाय में डालकर पति पत्नी दोनों पी लें| इस उपाय को करने से पति पत्नी के बीच आपसी प्रेम मजबूत होगा और हर तरह के लड़ाई झगड़े बंद हो जाएंगे|
करियर में तरक्की पाने के लिए लौंग के उपाय
कड़ी मेहनत और धक्के खाने के बाद भी करियर में अच्छी तरक्की नहीं हो पा रही है या सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो रही तो नवरात्रि में हर रोज लौंग का जोड़ा लेकर उसको अपने सिर से लेकर पैर तक सात बार उतारा कर लें और उसे माता दुर्गा के चरणों में रख दें या तो आपके घर पर जब अग्यारी होती है तो उसमें डाल दें| ऐसा करने से करियर में अच्छी तरक्की होगी और साथ ही धन प्राप्ति के नए रास्ते भी बनने लगेंगे|
नजर लग जाने पर लौंग के उपाय
अक्सर परिवार में कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है या फिर वो बच्चे, जिन्हें बहुत जल्दी नजर दोष लग जाता है, उनके उपर से 11 लौंग उतारकर किस चौराहे पर फेंक आएं| मगर इस बात का ध्यान रखें कि यह कार्य करते समय पीछे मुड़कर ना देखें| इस उपाय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है तो बच्चों को नजर लगना भी बंद हो जाता है|
पैसों की तंगी दूर करने के लिए लौंग के उपाय
धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा, 5 इलायची, 5 सुपारी रखकर एक पोटली बना लें और 9 दिन तक उसको माता के सामने रख दें और माता के साथ – साथ उसकी भी हर रोज विधि अनुसार पूजा करें| इसके बाद नवरात्रि के अंतिम दिन पोटली को तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और परिवार के सदस्यों की उन्नति भी होती है|
नोट: यहाँ दी गयी तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रहा है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं| इस लेख का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है| इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा पेश नहीं करते हैं|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
इलायची के टोटके (Elaichi Ke Totke): घर में सुकून और ख़ुशी को बढ़ाने के आसान उपाय
Chand Bawdi – सच में अदभुद है यह बावडी
17 thoughts on “Chaitra Navratri – Laung Ke Remedies-Totke-Upaay – चैत्र नवरात्रि में करें लौंग के ये खास उपाय”