Interesting Facts of Norway – अद्भुद है ये जगह जहां सूरज अस्त नहीं होता

आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां सूरज अस्त नहीं होता और अगर होता है तो ना के बराबर होता है। चलिए जानते है कुछ Interesting Facts of Norway, जो शायद बहुत कम लोग जानते है।

Interesting Facts of Norway
Interesting Facts of Norway
वैसे तो नॉर्वे शहर को दुनिया के सबसे अमीर शहरों में गिना जाता है और इसकी ख़ूबसूरती के बारे में हमने कई खबरें पढ़ी या देखी होगी। नॉर्वे के उत्तरी छोर पर स्थित हेमरफेस्ट नामक शहर में करीब 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता।
Interesting Facts of Norway
Interesting Facts of Norway
सूरज अस्त कब और कैसे होता है?
यह देश आर्टिकल सर्कल में आने की वजह से ऐसा होता है। कैसा लगता होगा जब रात के 12 बजकर 45 मिनट तक आपको सूरज अस्त होता हुआ दिखाई दे और सिर्फ 40 मिनट बाद फिर से सूरज उग जाये। अजीब है न, पर यह सच है। यह सिलसिला एक या दो दिन नहीं करीब 2 – 5 महीने तक चलता है, जिसकी वजह से इस शहर को ‘कंट्री ऑफ़ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है।
Interesting Facts of Norway
Interesting Facts of Norway

इसका वैज्ञानिक कारण पृथ्वी के अपने तल से 66 डिग्री का कोण बनाते हुये घूमना है, जिसमे पृथ्वी का अक्ष सीधा न होकर 23 डिग्री तक झुका हुआ होता है। जिसकी वजह से दिन का छोटा या बड़ा होने की स्थिति होती है।

Interesting Facts of Norway
Interesting Facts of Norway

सूरज की रौशनी पृथ्वी की धुरी के झुकाव के कारण धरती पर सामान भागों में नहीं फैलती, और ऐसी कई जगहों पर रात होती ही नहीं है। नॉर्वे के अलावा कनाडा, आइसलैंड, स्वीडन और फ़िनलैंड में भी गर्मियों के समय ऐसे नज़ारे देखने को मिलते है।

दोस्तों, आप की इस अजब जानकारी पर क्या प्रतिक्रिया है कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और इसे लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

Bathu Ki Ladi Mandir – क्यों 8 महीनों की जलसमाधि लेता है ये मंदिर

ऐसा रहस्यमयी मंदिर जिसमें से निकलती है एयर कंडीशन की हवा

आखिर क्यों बनाया गया ये कुतिया महारानी मंदिर – जाने क्या है आस्था

आई माता मंदिर – 550 सालों से जल रही माता की अखंड ज्योति से निकलता है केसर

Naga Fireballs – रहस्यमयी है इस नदी से आग के गोलों का निकलना 

PINK HILLIER LAKE – आखिर क्यों अद्भुत है ये गुलाबी रंग की झील

Leave a Reply