November 29, 2023

Gyani Chor – कैसा रहस्यमयी इतिहास है ज्ञानी चोर की बावड़ी का

इस रहस्यों से भरी दुनिया में ऐसे कई रहस्य है जिसने आज भी लोगों को अपना सर खुजलाने के लिए मजबूर कर दिया है| आज हम आपको ऐसी ही एक रहस्यमयी इतिहास Gyani Chor की बावड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने किस्से और कहानियों से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है|
gyani chor - ज्ञानी चोर की बावड़ी
Gyani Chor – ज्ञानी चोर की बावड़ी
Gyani Chor – ज्ञानी चोर की बावड़ी कहाँ स्थित है?
हरियाणा में रोहतक के पास महम में स्थित इस बावड़ी की इतिहास में अपनी एक ख़ास जगह बना रखी है| इस बावड़ी को स्वर्ग का झरना और चोरों की बावड़ी भी कहा जाता है| बावड़ी में में लगे फ़ारसी भाषा के एक अभिलेख के अनुसार इसका निर्माण मुग़ल राजा शाहजहां के सूबेदार सैयद कलाल ने 1658-59 ईसवी में करवाया था|
gyani chor - ज्ञानी चोर की बावड़ी
Gyani Chor – ज्ञानी चोर की बावड़ी

इस बावड़ी में नीचे एक कुआ है जहाँ जाने के लिए 101 सीढ़ियां बनी हुई है| इसमें कई कमरे भी है जो उस काल में राहगीरों के आराम के लिए इस्तेमाल होते थे|  इस बावड़ी को लेकर वैसे तो कई कहानियाँ और किस्से है| जिसमे से सबसे मशहूर Gyani Chor की कहानी है|

ज्ञानी चोर की बावड़ी
Gyani Chor – ज्ञानी चोर की बावड़ी
Gyani Chor – ‘ज्ञानी चोर’ कौन था?

मुग़लकाल में रोबिनहुड की तरह काम करने वाला यह चोर भी अमीरों और लालची लोगों को लुटता था| चोरी करने के बाद वह लोगों से बचने के लिए इस बावड़ी में चला जाता और गायब हो जाता था|

लोगों की ऐसी मान्यतायें है कि ज्ञानी चोर का लूटा हुआ सारा खज़ाना इसी बावड़ी में छिपा हुआ है जो अरबों रुपयों का हो सकता है|

कहा जाता है कि जब भी कोई इस खजाने की खोज में बावड़ी में गया वो कभी लौटकर नहीं आया| कहा जाता है मुगलकाल में बनी इस बावड़ी में कई सुरंगे है जो दिल्ली, हिसार और लाहौर तक जाती है|

अंग्रेजों के शासनकाल में यहाँ की कई गुफाओं को किसी अनहोनी घटना के चलते बंद कर दिया है| लेकिन, सच्चाई क्या है इसका आज तक किसी को पता नहीं चला है| इन सारी बातों का इतिहास में कहीं भी उल्लेख नहीं है, पर कहानियों ने इस बावड़ी को इतिहास में रहस्यमयी बना दिया है|

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘रहस्यमयी इतिहास है ये ज्ञानी चोर की बावड़ी का’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.