शौक़ीन लोगों के कई शौक हमने देखें है, पर इस दुनिया में एक इंसान ऐसा है जिसे अपने बड़े लम्बे नाम की तरह बड़ी चीजें रखने का शौक है| और इसी शौक के चलते इन्होने अपने पास Ajab Gajab Gaadiyan रखी हुई है, जिसकी वजह से इनका नाम गिनिस बुक में भी दर्ज हुआ है|
गाड़ियों के शौक़ीन हमाद शेख के पास करीब ४०० से भी ज्यादा अनोखी गाड़ियों का कलेक्शन है| जिसमे विशालकाय ट्रक भी शामिल है|
हरनाम कौर – महिलाओं के लिए मिसाल है दाढ़ी-मूंछ वाली ये लड़की
इस सभी गाड़ियों को एकसाथ एमिरात नेशनल ऑटो म्युसियम में रखा गया है|
हाथी के लीद से बनती है Duniya Ki Sabse Mehangi Coffee
इनके पास रेनबो कलर में मर्सिडीस गाड़ियां, रोल्स रॉयस वॉक्सवैगन और १९७२ लैंड रोवर शोर्टलैंड Ajab Gajab Gaadiyan भी है|
यही नहीं, शेख साहब का एक नहीं कई बार इन बड़ी बड़ी साइज़ और अनोखी गाड़ियों की वजह से ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में नाम भी दर्ज है| ‘हमाद शेख’, यह वही नाम है दोस्तों, जिसने अपने नाम को सेटललाइट से दिखाने के लिये एक बड़ा आयलैंड खरीद कर अपना नाम लिखाया था|
ये है मृत सागर – जिसमे कोई जीव नहीं रहता जिन्दा और ना डूबता है कोई
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक डॉज पावर वैगन भी इनके ही पास है| वास्तविक आकर से आठ गुना बड़े इस ट्रक में ४ बैडरूम है| इस ट्रक का वजन करीब ५० टन से भी ज्यादा है|
गिनिस बुक में नाम दर्ज कराने के साथ यह ट्रक शेख साहब के दिल के ज्यादा करीब भी है|
Reviews