क्रेटर ऑफ़ डायमंड स्टेट पार्क – यहाँ जिसको मिलता है हीरा होता है उसका

किस्मत कभी भी बदल सकती है, इतना तो हम सब जानते ही है| आज हम जिस जगह के बारे में आपको बताने जा रहे है, उस जगह ने अब तक हजारों लोगों की किस्मत को बदल दिया है| क्रेटर ऑफ़ डायमंड स्टेट पार्क नामक इस पार्क में जिसने भी हीरा ढूंढ लिया वो हीरा उसका हो जाता है।

ajab-jankari-omg-facts-crater-of-diamonds-state-park-क्रेटर ऑफ़ डायमंड स्टेट पार्क

क्रेटर ऑफ़ डायमंड स्टेट पार्क

अमेरिका के अरकांसास स्टेट के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में स्थित इस पार्क में हीरे मिलते है| ये दुनिया की ऐसी हीरे की खदान है जो आम जनता के लिए खुली रहती है और यहाँ हर कोई जाकर अपनी किस्मत आजमा सकता है| किसी खेत की तरह दिखाई देने वाला यह नेशनल पार्क ३७.५ एकड़ में फैला हुआ है|

ajab-jankari-omg-facts-crater-of-diamonds-state-park-क्रेटर ऑफ़ डायमंड स्टेट पार्क

साल १९०६ में जॉन हड़लेस्टोन नामक व्यक्ति को अपने इस फार्म में दो चमकते क्रिस्टल मिले थे| जिनकी जांच करने पर पता चला कि ये कीमती डायमंड है| जिसके बाद जॉन ने अपनी २४३ एकड़ की जमीन एक डायमंड कंपनी को ऊचें दाम में बेच दी थी| इस डायमंड कंपनी की कोशिशों के बावजूद इस जगह को कभी डायमंड उत्पादन क्षेत्र नहीं बनाया जा सका|

ajab-jankari-omg-facts-crater-of-diamonds-state-park-क्रेटर ऑफ़ डायमंड स्टेट पार्क

साल १९७२ के बाद यह जमीन नेशनल पार्क में आ गयी और इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया| १९७२ से अब तक यहाँ तक़रीबन २९ हजार से भी ज्यादा डायमंड लोगों को मिल चुके है, यानी, हर साल करीब ६०० से ज्यादा अलग अलग तरह के हीरे मिलते है| बस यहाँ जाने से पहले आपको कुछ पैसे हीरे खोजने के लिए लगने वाले खुदाई के सामान के लिए खर्च करने पड़ते है|

टायटेनम – दुनिया का सबसे बड़ा फूल, देखने के लिए बंद करनी पड़ती है नाक

यहाँ मिले सबसे बड़े हीरे को ‘अंकल सैम’ के नाम से जाना जाता है जो करीब ५.६ करोड़ में बिका था| अगर आप कभी यूएसए जाए तो इस जगह जाना मत भूलियेगा|

ajab-jankari-omg-facts-crater-of-diamonds-state-park
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Solothurn City – ऐसा शहर जहां की घड़ियों में नहीं बजते है 12

Nazca Lines – आसमान से ही दिखाई देती है यह रहस्यमयी आकृतियां

क्रेटर ऑफ़ डायमंड स्टेट पार्क – यहाँ जिसको मिलता है हीरा होता है उसका

Hampis Vittala Temple जिसके रहस्यमयी पत्थरों से निकलता है संगीत

Sleeping Village – कजाखस्तान गाँव – रहस्यमयी गाँव जहाँ महीनों सोते है लोग

Leave a Reply