May 5, 2024

Nazca Lines – आसमान से ही दिखाई देती है यह रहस्यमयी आकृतियां

Nazca Lines – आसमान से ही दिखाई देती है यह रहस्यमयी आकृतियां

हम ये तो जानते ही है कि पहले के जमाने में हमारे पूर्वजों के पास किसी भी प्रकार के आधुनिक चीजें नहीं थी, जो आज हम लोगों के पास है| फिर भी ऐसे विचित्र और अद्भुत चीजों को देखने मिल जाती है जो हमें अचंभित कर देती है| आइये ऐसी ही एक कला Nazca Lines के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है|

Nazca Lines - नाजका लाइन्स
Nazca Lines – नाजका लाइन्स

Nazca Lines – नाज़का लाइन्स

दक्षिणी पेरू के रेगिस्तान में स्थित इस जगह पर करीब 80 किलोमीटर के क्षेत्र में जमीन से देखने पर कुछ अजीब सी रेखाएं दिखाई देती है|

Nazca Lines
Nazca Lines – नाजका लाइन्स

पहली बार साल 1920 में इन Nazca Lines को हवाई जहाज से देखने पर यह पता चला कि यह रेखाएं सिर्फ रेखाएं नहीं अलग अलग चित्र बने हुए है जिसमे पेड़-पौधे, मनुष्य, बन्दर, कुत्ता, मकड़ी, चिड़ियाँ और गिद्ध जैसे 100 से भी ज्यादा चित्र शामिल है|

Nazca Lines
Nazca Lines – नाजका लाइन्स

इन चित्रों का आकार 100 फुट से 1200 फुट तक है| इन्हीं रेखाओं को नाजका लाइन्स कहा जाता है, जो की उस जमाने में इंसानो द्वारा ही बनाई गयी है| इन रेखाओं को जमीन से लाल पत्थरों को हटा कर बनाया गया है|

Nazca Lines
Nazca Lines – नाजका लाइन्स

यह जगह काफी सुखी है और साल भर यहाँ का तापमान करीब 25 डिग्री तक सीमित रहता है| जिसकी वजह से इन रेखाओं को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है और यह आसमान से साफ़ तौर पर आसानी से देखी जा सकती है|

Nazca Lines
Nazca Lines – नाजका लाइन्स

टायटेनम – दुनिया का सबसे बड़ा फूल, देखने के लिए बंद करनी पड़ती है नाक

इस तरह की सटीक आकृतियां हजारों साल पहले कैसे और किसने बनाई होगी इसका वैज्ञानिकों ने खूब अध्यन किया पर आज तक सिर्फ चित्रों को देखकर आश्चर्यचकित होने के अलावा और कुछ नहीं जान पाये|

Nazca Lines
Nazca Lines – नाजका लाइन्स

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |Fact from around the world that you wont believe.

Auroville City- भारत का वो शहर जहाँ रहने के लिए पैसों की नहीं जरुरत

भारत में स्थित ये है लंका मीनार , जहाँ भाई-बहन नहीं जा सकते एकसाथ

अद्भुत लोग जिनके पास है कमाल का सुपरपावर

कैस्टेलफोटिल डे ला रोका गाँव – खतरों से घिरा है ये गाँव

हरनाम कौर – महिलाओं के लिए मिसाल है दाढ़ी-मूंछ वाली ये लड़की

Leave a Reply