मिलिए आँखों में टैटू बनवाने वाले पहले भारतीय से

आज कल युवाओं में टैटू को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है| हाथ, पैर और बदन पर टैटू बनवाना आजकल आम बात बन गयी है| लेकिन, कोई अपनी आँखों में भी टैटू निकाल सकता है, ये शायद ही किसी ने सुना होगा| तो चलिए हम आपके ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी आँखों में टैटू बनवाया है और ऐसा करने वाला यह पहला भारतीय है|
omg-facts-first-indian-to-make-tatto-in-eyes-आँखों में टैटू

दिल्ली के रहने वाले करण सिधु ऐसा करने वाले पहले भारतीय है| पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट करण ने हाल ही में अपनी आईबॉल्स पर टैटू बनवाया है, जो देखते ही देखते काफी हिट भी हुआ है| करण के पहले ऐसा किसी भी भारतीय ने नहीं किया है|

omg-facts-first-indian-to-make-tatto-in-eyes-आँखों में टैटू

इस टैटू को बनवाने के लिए करण को ख़ास न्यूयोर्क जाना पड़ा था और यह टैटू उसी शख्स ने बनाया है जिसने आईबॉल्स टैटू इजात किया था| करण के अनुसार इस पर उन्हें काफी रिसर्च करनी पड़ी|

omg-facts-first-indian-to-make-tatto-in-eyes-आँखों में टैटूजिसके बाद उन्होंने अपने परिवार वालों और दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दी और उन्हें यकीन दिलाया कि यह एकदम सेफ है| फिर क्या था करण ने टैटू बनवाने का निर्णय आख़िरकार ले ही लिया| 

omg-facts-first-indian-to-make-tatto-in-eyesइसके पहले भी करण ने अपने शरीर पर काफी टैटू बनवाये है, जिनकी गिनती करण खुद भी भूल गए है| आपको बता दें इनके टैटू बनवाने के कुछ ही समय पहले एक कैनेडियन महिला की ऐसा करने पर आँखें ख़राब हो गयी थी और उसे दिखना भी बंद हो गया था| आँखों के आईबॉल्स में टैटू बनवाने के लिए लाखों रुपयों का खर्च भी आता है|

दोस्तों, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर करना न भूले और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

यहाँ स्थित है दुनिया का पहला पांच सितारा अंडर ग्राउंड होटल

पहाड़ों पर लटका हुआ है १५०० साल पुराना यह मंदिर

Leave a Reply