Kadaknaath Murga – अंडे और मीट का रंग भी होता है काला

Kadaknaath Murga – अंडे और मीट का रंग भी होता है काला

हो सकता है चिकन खाने वालों ने इसके पहले इस मुर्गे के बारे में सुना होगा, मगर देखा नहीं होगा| Kadaknaath Murga, ये मुर्गे की ही एक प्रजाति है| यह मुर्गा बहुत कम मिलता है, लेकिन इसके बारे में दावा किया जाता है कि इसका मीट इंसानो के लिए बेहद फायदेमंद होता है| कहा जाता है कि जो भी इस मुर्गे के मीट को खाता है उसका शरीर लोहे की तरह फौलादी हो जाता है| 

Kadaknaath Murga

आपको बता दें कि Kadaknaath Murga साधारण मुर्गे से बिलकुल अलग होता है| इस मुर्गे का रंग सफ़ेद नहीं बल्कि काला होता है| सिर्फ ऊपरी रंग ही नहीं बल्कि इस मुर्गे का मीट भी काले रंग का होता है और अगर मुर्गी कड़कनाथ है तो इसका अंडा भी काले रंग का होता है| कुछ लोग इसके रंग की वजह से इसका मीट खाने से परहेज करते है, क्यूंकि साधारण मुर्गे के मीट का रंग सफ़ेद होता है, वहीँ Kadaknaath का मीट काले रंग का होता है| 

Kadaknaath Murga

Kadaknaath Murga, पूर्वी मध्यप्रदेश में सबसे अधिक पाया जाता है, वहां पर इसे काली मासी के नाम से भी जाना जाता है| आपको बता दें कि जहाँ आम मुर्गे में फैट काफी मात्रा में होता है, वहीँ कड़कनाथ में फैट बेहद कम होता है| इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से जिम जाने वाले युवा लोग इसे खाना पसंद करते है|

Kadaknaath Murga

Kadaknaath Murga के मीट की कीमत अंदाजन 500 से 1500 रुपये प्रति किलो की होती है और अंडों की कीमत भी करीब 50 रुपये तक होती है|

Kadaknaath Murga

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी Kadaknaath Murga – अंडे और मीट का रंग भी होता है काला अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आखिर क्यों अभिनेता महमूद से डरा करते थे किशोर कुमार

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार

Leave a Reply